सुकमा जिले से धमाके की खबर, एक जवान घायल
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीस सीटों के लिए प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच सुकमा जिले से धमाके की खबर आई है। टोंडामरका
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीस सीटों के लिए प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच सुकमा जिले से धमाके की खबर आई है। टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आइईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू हो चुकी है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से वोटिंग के लिए अपील की थी।