UPPSC PCS Exam Date 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा कल यानी 22 दिसंबर 2024 को होगी. यूपीपीएससी पीसीएस 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यूपी लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के दिशा-निर्देश चेक करके ही एग्जाम सेंटर जाएं.
प्रयागराज (UPPSC PCS Exam Date 2024). यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आयोग की पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को होने वाली है. UPPSC PCS परीक्षा में शुचिता और पारदर्शिता के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर अभ्यर्थी के पीसीएस एडमिट कार्ड पर होलोग्राम चिपकाया जाएगा. इससे कोई भी अभ्यर्थी फर्जी प्रवेश पत्र से परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं ले पाएगा. वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा से जुड़े अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
UPPSC PCS परीक्षा केंद्र पर तैनात कक्ष निरीक्षकों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं (UPPSC PCS Exam Guidelines). किसी भी अभ्यर्थी को मुंह ढककर परीक्षा केंद्र में एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. आइरिश स्कैनिंग यानी अभ्यर्थियों की आंखों की पुतलियों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद हर अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चिपकाया जाएगा. इससे यह तय होगा कि अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक इंस्पेक्शन किया जा चुका है.
UPPSC PCS Exam Guidelines: परीक्षा केंद्रों पर सख्त होंगे इंतजाम
UPPSC PCS परीक्षा केंद्रों पर पहली बार 50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती वाह्य केंद्रों से डीएम और डीआईओएस के माध्यम से की है. वहीं, 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक ही होंगे. कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना होगा. कक्ष निरीक्षक सुनिश्चित करेंगे कि कोई अभ्यर्थी कॉपी, किताब, पैकेट, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर एंट्री नहीं लें. कक्ष निरीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे.
UPPSC PCS Exam 2024: आंसर शीट को लेकर भी जारी हुए निर्देश
UPPSC PCS परीक्षा की आंसर शीट 3 प्रतियों में होगी. इसमें पहली कॉपी गुलाबी रंग की मूल प्रति होगी, दूसरी प्रति हरे रंग की संरक्षित प्रति और तीसरी प्रति नीले रंग की अभ्यर्थी की प्रति होगी. परीक्षा खत्म होने की घंटी बजते ही कक्ष निरीक्षक आंसर शीट की तीनों प्रति लेकर उसकी गिनती करेंगे. फिर ओएमआर शीट की तीनों प्रतियों को दिए गए स्थान से अलग करेंगे. कक्ष निरीक्षक अभ्यर्थियों को नीले रंग की प्रति वापस करेंगे. यह प्रक्रिया पूरी होने तक अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में मौजूद रहेंगे.
UPPSC PCS Exam Center: परीक्षा केंद्र से बाहर कब निकल पाएंगे?
UPPSC PCS परीक्षा खत्म होने में 30 मिनट का समय बाकी रह जाने तक अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों को आंसर शीट बांटने से 10 मिनट पहले कक्ष निरीक्षक उन्हें बंडल दिखाएंगे (कि वह सील है). कक्ष निरीक्षक ओपनिंग सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करेंगे और कक्ष में मौजूद 2 अभ्यर्थियों के भी हस्ताक्षर करवाएंगे. चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है.
UPPSC PCS Exam Pattern: मार्च में होनी थी परीक्षा
इस साल लगभग 5 लाख 76 हजार परीक्षार्थी UPPSC PCS परीक्षा देंगे. पीसीएस प्रारंभिक 2024 पहले 17 मार्च 2024 को प्रस्तावित थी. लेकिन 11 फरवरी 2024 को आरओ व एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 का पेपर लीक होने के बाद इसे टाल दिया गया था. फिर 27 अक्टूबर को एग्जाम होना था. लेकिन दो दिन, दो शिफ्ट में परीक्षा कराए जाने के विरोध के चलते उसे रद्द करना पड़ा था. छात्रों के आंदोलन के बाद आयोग ने 22 दिसंबर को एक दिन एक शिफ्ट में परीक्षा करने का ऐलान किया था.
1000 से ज्यादा केंद्रों पर होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा के लिए यूपी के सभी 75 जिलों में 1331 केंद्र बनाए गए हैं. तय किए गए फार्मूले के मुताबिक दिव्यांग अभ्यर्थी अपने जिले में ही परीक्षा देंगे. पुरुष अभ्यर्थी दूसरे मंडल में बनाए गए केंद्र पर परीक्षा देंगे. वहीं, महिला अभ्यर्थी अपने मंडल के दूसरे जिले में परीक्षा देंगी. UPPSC PCS परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
2 thoughts on “UPPSC PCS परीक्षा का नया नियम,आंखो की पुतलियां तक होंगी चेक”
bs6let