Asian Games : नीरज चोपड़ा ने भारत को फिर दिलाया सोना...
Asian Games : एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन बुधवार को भी जारी है। एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों की धूम 11वें दिन भी जारी है।
किशोर ने 87.54 मीटर के साथ सिल्वर मेडल
Asian Games : एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन बुधवार को भी जारी है। एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों की धूम 11वें दिन भी जारी है। वहीं स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सोना दिलाया है, तब जेवलिन थ्रो का रजत पदक भी भारत के ही किशोर जेना को मिला है। नीरज ने 88.88 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता, वहीं किशोर ने 87.54 मीटर के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। एथलेटिक्स में ट्रैक एंड फील्ड में भी भारत का जलवा 11वें दिन भी जारी है।
पुरुषों की रिले रेस टीम ने चार गुणा चार सौ मी. रेस में स्वर्ण पर कब्जा किया, तब महिलाओं की 800 मी. रेस में हरमिलन बैंस, चार गुणा चार सौ मी रिले रेस और पुरुषों की पांच हजार मी.रेस में अविनाश साबले ने रजत पदक दिलाया है, वहीं स्कवॉश में सौरव घोषाल ने फाइनल में प्रवेश करके रजत सुनिश्चत किया है। वहीं, मुक्केबाजी में लवलीन ने रजत पदक दिलाया, तब हॉकी ने फाइनल में जगह बना ली है।
अबतक भारत के खाते में 81 मेडल आ गए हैं, जिसमें 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल हैं। वहीं, तीरंदाजी में ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि साल 2018 के एशियन गेम्स में भारत ने कुल 70 मेडल जीते थे। यानी इस बार भारतीय दल एशियन गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 70 मेडल्स से ज्यादा हासिल कर लिए हैं।(एजेंसी)