यू पी में रहस्यमयी बुखार का कहर 40 बच्चों सहित 68 लोगों की  जान गई !

आगरा (एजेंसी )। इन ‎दिनों यूपी के आगरा जिला समेत आस-पास के कई जिलों में रहस्यमयी बुखार का कहर व्याप्त है। ‎पिछले एक सप्ताह में होने वाली मौतों के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, कासगंज और एटा जिले में पिछले कुछ दिनों में लगभग एक सप्ताह के अंदर 40 बच्चों सहित 68 लोगों की जान जा चुकी है।

यू पी में रहस्यमयी बुखार का कहर 40 बच्चों सहित 68 लोगों की  जान गई !
यू पी में रहस्यमयी बुखार का कहर 40 बच्चों सहित 68 लोगों की  जान गई !

आगरा (एजेंसी )। इन ‎दिनों यूपी के आगरा जिला समेत आस-पास के कई जिलों में रहस्यमयी बुखार का कहर व्याप्त है। ‎पिछले एक सप्ताह में होने वाली मौतों के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, कासगंज और एटा जिले में पिछले कुछ दिनों में लगभग एक सप्ताह के अंदर 40 बच्चों सहित 68 लोगों की जान जा चुकी है। आगरा जिले में ही पिछले दिनों दो बच्चों की मौत रहस्यमयी बुखार से हो गई। इनमें से एक फतेहपुर सीकरी और एक आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी का रहने वाला बच्चा शामिल है। इस बुखार से इलाके के लोग डरे हुए हैं। पूरे मामले को लेकर आगरा जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में छोटे बच्चों की संख्या शामिल है। आगरा के जिला अस्पताल में कल बुखार से पीड़ित 15 नए मरीज पहुंचे। इनमें शामिल 6 बच्चे बुखार से पीड़ित हैं।

इसके अलावा, पिछले दिनों आगरा फतेहपुर सीकरी और ट्रांस यमुना कॉलोनी में 8 साल के दो बच्चों की मौत रहस्यमयी बुख़ार से हो गई। जब तक इनके घरवाले कुछ समझ पाए या फिर डॉक्टर तक पहुंच पाते बच्चों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के सीएमओ ने बताया कि यह एक तरह का वायरल फीवर है जो बदलते मौसम के साथ फैलता है। हर साल यह वायरल फीवर फैलता है। इसके लक्षण मलेरिया और डेंगू जैसे हैं। बुखार आने के दो घंटे के अंदर पीड़ित बच्चों को डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए।

शुरुआती में बुखार आना ही इसके लक्षण हैं। सबसे पहले बच्चों को 105 से 120 डिग्री सेल्सियस के बीच में बुखार होता है। यह बुखार ठंड के साथ आता है। इसके लक्षण डेंगू से मिलते-जुलते हैं। प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं और डिहाइड्रेशन की वजह से जान चली जाती है। आगरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। टीम लगातार गांवों में पहुंच कर निरीक्षण कर रही है। जहां भी वायरल बुखार से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहां पहुंच कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाता है।