खरसिया : भाजपा नेता मोनू केसरी ने हत्या जैसे गंभीर मामले पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस की मानसिकता अपराधियों को बचाने की है जांच के नाम पर नौटंकी करना पुलिस की पुरानी आदत खरसिया पुलिस के लचर कार्य प्रणाली के चलते हैं व्यापारियों में आक्रोश मोनू केसरी 24 घंटे में सभी आरोपियों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज हो नहीं हुआ तो पुलिस के विरोध में खरसिया नगर होगा बंद मोनू केसरी
खरसिया के गर्ग परिवार के गुंडागर्दी दादागिरी करने वाले अनुराग गर्ग मनीष गर्ग पवन गर्ग उमेश गर्ग को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे मोनू केसरी दिनदहाड़े मृतक के घर का दरवाजा तोड़ कर जबरन उसके घर में घुस कर मृतक एवं मृतक के परिजनों को घर से निकाल कर सभी लोगों हाथ मुक्के बेल्ट से दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट किया गया जिसमें एक निर्दोष व्यापारी अनूप अग्रवाल गंज बाजार की मौत हो गई जो की बहुत ही दुखद एवं निंदनीय घटना है उक्त घटना के महत्व जोर से विरोध करता हूं एवं मृतक के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं

1 thought on “खरसिया मे खुलेआम हुआ हत्या, इलाके में फैली सनसनी”