औल्ड ब्आइज़ की तरफ़ से जनाब वज़ीर अंसारी ने इस्तक़बाली तक़रीर की, जब कि गवर्नर साहब कहते रहे की इस वक़्त में अपनों के बीच हूँ...(VIDEO)
एम. डब्लू. अंसारी
गवर्नर, केरला, जनाब आरिफ़ मोहम्मद ख़ान अलीगीरियनस के बीच। औल्ड ब्आइज़ की तरफ़ से जनाब वज़ीर अनसारी ने इस्तक़बाली तक़रीर की, जब कि गवर्नर साहब कहते रहे की इस वक़्त में अपनों के बीच हूँ।
कयूँ के जब भी अलीग ख़ानदान एक जगह होता है तो सब एक दायरे में होते हैं, (अदब लाज़मी है)
वज़ीर अनसारी साहब ने कम वक़्त में अपनी बात पूरी की।
आरिफ मोहम्मद खान ने जनाब डाक्टर माहताब आलम के शैरी मजमुआ *चाहत का इजरा किया । डॉक्टर महताब आलम ने अपनी किताब वस्त हिंद में उर्दू अदब और तहज़ीब को आरिफ मोहम्मद खान सा को किया पेश और भोपाल व अल्लामा इक़बाल के बाबत आरिफ़ मोहम्द साहब को बताया।
देखें VIDEO-
डाक्टर मोहम्द आज़म ने भी अपनी किताबें पैश कीं ।
गवर्नर साहब ने बहुत फ़ायदा मंद गुफ़्तगू, की माहताब आलम साहब से काफ़ी मुतासिर हुए पूरी बातचीत में दो बार माहताब सा को कोड किया।
देहली से औल्ड ब्आइज़ ए एम यू के ऐक्ज़िकैटिव मैम्बर जनाब नजमी साहब भी तशरीफ़ लाये थे।
आसिम अंसारी राज भी मोजूद थे आज़म ख़ान साहब अध्यक्ष औल्ड ब्आइज़ की मेहमान नवाज़ी को काफी सराहा। तसनीम हबीब साहब, सैक्रेटर्री काशिफ़् साहब ने राष्ट्रीय गीत व तराना ए अलीगढ़, सम्मान के साथ सब ने गाया। खुलासा पोस्ट