Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम में बड़ा हादसा, अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे का पुल गिरने से 17 लोगों की मौत... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल अचानक गिर गया है।

Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम में बड़ा हादसा, अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे का पुल गिरने से 17 लोगों की मौत... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल अचानक गिर गया है। रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढहने से 17 श्रमिकों की मौत हो गई। 17 मजदूरों की मौतों की पुष्टि मिजोरम के सीएम जोरमथांगा (Zoramthanga) ने ट्वीट कर की है।

वहीं, दूसरी तरफ ऐसा बताया जा रहा है कि मलबे में अब भी 30 से 35 मजदूर और दबे हो सकते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मरने वाले मजदूरों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त सभी मजदूर पुल का काम काम कर रहे थे। रेलवे के CPRO सब्यसाची डे ने ANI को बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे।

आजतक की खबर के मुताबिक, जिस रेलवे पुल नंबर196 पर यह हादसा हुआ उसकी ऊंचाई 104 मीटर है। वहीं, मिजोरम के सीएम जोरमथांगा (Zoramthanga) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, वहीं, इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया। साथ ही, आइजोल रेलवे ओवर ब्रिज हादसे में मृत्कों के परिजनों को PMMRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मीडिया इनपुट