Fire Accident : 5 मंजिला इमारत में भीषण आग, झुलस गए 45 लोग, 7 की मौत
Fire Accident : शुक्रवार तड़के मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव पश्चिम में एक 5 मंजिला जय भवानी नाम की इमारत में भीषण आग लग गई.
Fire Accident : शुक्रवार तड़के मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव पश्चिम में एक 5 मंजिला जय भवानी नाम की इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 45 लोग झुलस गए, जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 5 महिला और 2 पुरुष हैं. उधर हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए कूपर और एचबीटी ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
जिनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची. इससे पहले स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर से बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
लेकिन आग इतनी भीषण लगी थी और अँधेरा होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आई. घटना सुबह करीब सवा तीन बजे की है. आग पहले इमारत की पार्किंग में लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें इमारत में रहने वाले 45 लोग झुलस गए जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. इमारत में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. इस आगजनि में इमारत की पार्किंग में खड़ी 30 दोपहिया और चार पहिया वाहन भी जल गई. इस घटना से स्थानीय परिसर में सन्नाटा पसर गया है. स्थानीय लोग घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.(एजेंसी)