Maruti Suzuki Invicto : अगले कुछ दिनों में नई एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, मारुति सुजुकी अपनी धांसू एमपीवी इनविक्टो पर दिसंबर, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) पर ग्राहक अधिकतम 2.65 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
इस ऑफर में 1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं मारुति इनविक्टो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है एमपीवी
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस वाला 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है जो मिलकर 186bhp की अधिकतम पावर और 206Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति इनविक्टो 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
वहीं, मारुति सुजुकी इनविक्टो का सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है। बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो 7-सीटर और 8-सीटर, दोनों कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इस कार को भारतीय मार्केट में 4 कलर ऑप्शन और 2 वेरिएंट में ग्राहक खरीद सकते हैं।
इतनी है मारुति इनविक्टो की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर मारुति की इस एमपीवी में कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और एंबिएंट लाइटिंग दिया गया है। इसके अलावा, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग,
व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा के अलावा फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी इनविक्टो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 28.92 लाख रुपये तक जाती है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-