CG News : इन मांगों को जो भी पार्टी अपने घोषणा पत्र में जारी करेगा इन सभी काम को जो करेगा खरसिया की जनता उस पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर अधिक से अधिक संख्या में इस चुनाव में जिताएगी अन्यथा नहीं तरुण सिंह ठाकुर सर्व हिंदू सनातन संगठन खरसिया खरसिया की जनता की प्रमुख मांगे खरसिया शहर में बीच सड़क में लगने वाले शराब की दुकान को तत्काल शहर के बाहर हो मांस मटन मुर्गा दारू की खरीदी बिक्री खरसिया नगर के बाहर होनी चाहिए
गौ माता के लिए शानदार व्यवस्थित हाईटेक गोठान कोयला के बड़े-बड़े भारी वाहनों के लिए खरसिया शहर के बाहर से बायपास मार्ग होना चाहिए नगर में नशा बंदी केंद्र खोलने के साथ साथ खरसिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कई वार्ड में बिक रही अवैध शराबों की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए रायपुर की तर्ज पर खरसिया नगर में खिलाड़ियों के लिए मिनी खेल इनडोर स्टेडियम होना चाहिए खरसिया क्षेत्र के छात्रों के लिए नालंदा लाइब्रेरी परिसर खरसिया में भी खुलना चाहिए
जिस जगह पर ओवर ब्रिज बनने वाला है उस जगह पर अंडर ब्रिज बनाया जाए खरसिया का ओवर ब्रिज माल धक्का रेल्वे बायपास रोड में बनना चाहिए नगर वासियों के लिए व्यवस्थित सुंदर सब्जी मंडी शेड लगाकर पार्किंग शौचालय समेत नगर के उचित स्थान पर होना चाहिए खरसिया नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहा पर हाईटेक मास्टर लाइट होना चाहिए
खरसिया नगर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए खरसिया नगर के अंदर माधव प्रिया होटल के पीछे वाली जमीन पर शानदार ऑटो डोरियम होना चाहिए कचरा मुक्त गंदगी मुक्त नगर होना चाहिए कचरा करने वाले संस्थानों और व्यक्तियों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
खरसिया नगर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़के जैसे हेमू कल्याणी चौक से लेकर राठौर चौक होते हुए रायगढ़ चौक तक डिवाइडर रोड बनाकर शानदार लाइटिंग करते हुए दोनों तरफ बड़ी नाली का निर्माण होना चाहिए रायगढ़ चौक से एमजी कॉलेज होते हुए बावनपाली चौक तक दोनों तरफ नाली का निर्माण एवं डिवाइडर रोड बनाते हुए शानदार लाइटिंग का निर्माण होना चाहिए
खरसिया नगर के माल धक्का बायपास रोड एमजी कॉलेज के पीछे को डिवाइडर मार्ग बनाकर बीच में लाइट लगाते हुए बावनपाली चौक तक निर्माण होना चाहिए हमालपारा पंचवटी होटल से लेकर मदनपुर चौक तक मदनपुर पंचायत से आपसी ताल मेल बैठाकर करके डिवाइडर रोड बीच में शानदार लाइट लगाते हुए निर्माण कार्य होना चाहिए
खरसिया नगर के प्रमुख तालाबों का गहरीकरण सौंदर्यकरण करते हुए जनता और बच्चों के लिये नौका विहार जैसे सुविधाएं होनी चाहिए खरसिया नगर के प्रमुख त्योहार मूर्ति विसर्जन की परेशानियों को देखते हुए गणेश पूजा नवरात्रि विश्वकर्मा पूजा जिसे कि नगर वासी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं विसर्जन के लिए एक निश्चित और निर्धारित तालाब की व्यवस्था होनी चाहिए
खरसिया नगर के सबसे बड़े और प्रमुख तलाब बधुआ तालाब को सीमांकन करते हुए शहर के गंदे नाली के पानी गुड़ाखू के बदबू पानी को रोकते हुए इस तालाब को गंदगी मुक्त बेजा मुक्त करते हुए सौंदरीकरण किया जाना जनता के हित में बेहद जरूरी है खरसिया नगर के अंदर फैल रहे गुड़ाखू के जहरीले बदबू को बंद किया जाना चाहिए
खरसिया नगर पालिका में लगातार बढ़ते बेजा कब्जा धारी को उचित स्थान पर व्यवस्थित किया जाना चाहिए अस्पताल परिसर स्कूल परिसर खेल मैदान परिसर किसी भी धार्मिक परिसर के आसपास बेजा कब्जा कोई भी दुकान नहीं होना चाहिए खरसिया नगर के प्रत्येक वार्ड में गरीब बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना चाहिए
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूलों को हाईटेक बनाते हुए सौंदर्यकरण किया जाना चाहिए खरसिया नगर के सभी प्रमुख सड़कों को डामरीकरण किया जाना चाहिए खरसिया नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ-साथ ट्रैफिक सिग्नल लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए
खरसिया नगर के बाहर एक बड़ा सा ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना होनी चाहिए ताकि नगर के अंदर कोई भी बड़ी वाहन न घुस सके कोई भी व्यापारी अपने सामानों को सड़क पर न उतार सके उक्त कार्य के लिए एक निश्चित उचित स्थान हो
नगर की जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलना चाहिए खरसिया नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में गरीब परिवार के लोगों के लिए सर्व सुविधाजनक शादी विवाह पार्टी के लिए एक भवन होना चाहिए खरसिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक वार्डों के धार्मिक स्थलों का सौन्दर्यकरण होना चाहिए
खरसिया नगर पालिका भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए
खरसिया नगर पालिका में कई सालों से जमे पुराने कर्मचारियों को तत्काल जनहित में हटाया जाना चाहिए ताकि विकास की गति तेज होने के साथ साथ जनता के कोई भी कार्य इनके कारण न रुके
पिछले नगर कांग्रेस की सरकार के द्वारा किए गए भारी भ्रष्टाचारों की जांच कर के जनता के बीच में उजागर करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही सरकार को करना चाहिए ताकि खरसिया नगरपालिका भट्टाचार मुक्त हो सके सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े
