अरजपुरी का मंडाई मेला 24 दिसंबर को
आप सभी को आमन्त्रित करते हुए हमे खुशी हो रही है की हमारे ग्राम अरजपुरी में पूर्वजो द्वारा बनाये विधि विधान अनुसार पिछले कई सालों से माँ दंतेश्वरी की मंडई मेला मनाया जाता है,जिसे विधिवत इस वर्ष भी दिनांक 24/12/2023 दिन रविवार को रखा गया है
24 दिसंबर के मंडाई मेला की पावन बेला में समस्त क्षेत्रवासी गण सादर आमंत्रित - समस्त ग्रामवासी (अरजपुरी)
बालोद (डौंडी लोहारा) - आप सभी को आमन्त्रित करते हुए हमे खुशी हो रही है की हमारे ग्राम अरजपुरी में पूर्वजो द्वारा बनाये विधि विधान अनुसार पिछले कई सालों से माँ दंतेश्वरी की मंडई मेला मनाया जाता है,जिसे विधिवत इस वर्ष भी दिनांक 24/12/2023 दिन रविवार को रखा गया है जिसके उपलक्ष्य मे रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम माँ अम्बे की खोज नाच पार्टी हज्जुटोला (मोहला मानपुर) का प्रोग्राम रखा गया साथ ही ग्राम खैरकट्टा में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम माटी के सिंदूर नाच पार्टी होच्चेटोला बूटकसा मोहला मानपुर का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे समस्त क्षेत्रवासी एवं प्रदेशवासी आप सभी सादर सादर आमन्त्रित है।
समस्त ग्राम वासी अरजपुरी
+919753788206
+919755915025
+917974717248