Sunita Ahuja : क्या गोविंदा और उनकी सुनीता आहूजा के बीच खटपट चल रही है? ये सवाल इसलिए क्योंकि अपनी बेबाकी और तीखे अंदाज के लिए पूरी इंडस्ट्री में जाने जानी वाली सुनीता आहूजा ने हाल ही में बॉलीवुड आइकन गोविंदा के साथ अपनी शादी में सुरक्षा की बदलती भावनाओं के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उनके सोशल मीडिया यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ तो है, जो सहीं नहीं हो रहा है.
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन कहे जाने वाले गोविंदा की पत्नी अपने मुखर अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदी रश के साथ एक बातचीत में बताया कि अब उन्हें अपनी रिश्ता सुरक्षित महसूस नहीं होती. सुनीता ने कहा कि जब गोविंदा अपने फिल्मी करियर के चरम पर थे, तब वह अपने रिश्ते में सुरक्षित महसूस करती थीं, भले ही उनके को-स्टार्स के साथ अफवाहें चलती थीं पर अब नहीं हूं.
उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा, ‘क्या है न 60 के बाद लोग सठिया भी जाते हैं. वह 60 पार कर चुके हैं और आप कभी नहीं जानते कि वह क्या करेंगे’.
जब उनसे पूछा गया कि क्या गोविंदा के जवानी के दिनों की रूमर्स ने उन्हें प्रभावित किया? तो उन्होंने माना कि उस समय उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि गोविंदा का बिजी शेड्यूल उन्हें जमीन से जोड़े रखेगा. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि अगर अब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो यह उन्हें असहज कर सकती हैं.
उन्होंने इंसान की अनिश्चितता के बारे में मजाक करते हुए कहा, ‘मैं फिर बोल रही हूं, भरोसा नहीं करने का कभी भी, आदमी है ना गिरगिट की तरह रंग बदलता है भाई.’
सुनीता ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में गोविंदा के साथ अपने मजाकिया अंदाज का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे वह शो में गोविंदा को चिढ़ाती थीं लेकिन बाद में उन्हें अपनी कॉमेंट्स को सीरियसली से न लेने की सलाह देती थीं.
इन सब के बीच सुनीता और गोविंदा ने एक ऐसा रिश्ता बनाया है जो विश्वास और आपसी समझ पर आधारित है. 11 मार्च 1987 से रिश्ते में बंधे सुनीता और गोविंदा के प्यार के किस्से आज भी इंडस्ट्री में फेमस हैं. दोनों दो बच्चों के मम्मी पापा है बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन. सुनीता और गोविंदा जीवन के उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
2 thoughts on “आदमी गिरगिट की तरह, सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर साधा निशाना!”
yqoh89