अर्जुन कपूर के ‘सिंगल’ वाले बयान पर मलाइका का करारा जवाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bollywood News : फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी समय से साथ थे। दोनों साथ में वेकेशन और डेट पर जाते थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों ने कभी अपने प्यार को छुपाया नहीं, लेकिन काफी समय से साथ रह रहे इस कपल ने इस साल ब्रेकअप कर लिया। सिंघम अगेन के एक इवेंट के दौरान तो अर्जुन ने सबके सामने कह दिया कि मैं अब सिंगल हूं। अब अर्जुन के इस स्टेटमेंट पर मलाइका का रिएक्शन आया है।

मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं और मेरी लाइफ के कुछ एसपेक्ट्स हैं जिनको लेकर मैं ज्यादा बताना नहीं चाहती। मैं कभी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं करने वाली हूं तो जो भी अर्जुन ने कहा वो उनकी मर्जी है। दरअसल, सिंघम अगेन के एक इवेंट के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने मलाइका का नाम बोलना शुरू कर दिया। इस पर अर्जुन ने सबके सामने कहा कि नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो।

मलाइका के बुरे वक्त में अर्जुन थे साथ

बता दें कि ब्रेकअप के बाद मलाइका के पिता का निधन हो गया था और उस वक्त अर्जुन उनके साथ खड़े रहे। वह इस दौरान मलाइका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी दिखे थे जिस वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हुई तो जब इस बारे में अर्जुन से पूछा गया तो उन्होंने कहा था, मैं कहूंगा कि जब खुशी और जाह्नवी के साथ एक हादसा हुआ(श्रीदेवी का निधन) तो उस वक्त भी ऐसा ही हुआ था। अगर मेरा किसी के साथ इमोशनल बॉन्ड है तो मैं उस इंसान के बुरे वक्त में उसके साथ खड़े रहूंगा। अगर मैं किसी के साथ इमोशनी अटैच्ड हूं तो मैं पूरी लाइफ उसके लिए रहूंगा।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

ऐसे बदलें आधार कार्ड में मनचाहा फोटो: जानिए पूरा प्रोसेस

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “अर्जुन कपूर के ‘सिंगल’ वाले बयान पर मलाइका का करारा जवाब”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool