नए साल पर सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देशवासियों को सौगात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

LPG Cylinder Price : नए साल के मौके पर तेल कंपनियों ने देशवासियों को सस्ते LPG सिलेंडर की सौगात दी. दरअसल साल के पहले (1 जनवरी) दिन LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती हो गई. इसके बाद दिल्ली से लेकर चेन्नई तक LPG सिलेंडर के दाम कम हो गए. बता दें कि तेल कंपनियों ने बुधवार को सिलेंडर की कीमतों में 14 से 50 रुपये तक की कटौती की है. इस दौरान दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी सिलेंडर के दाम कम हो गए.

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई गिरावट

हालांकि, ये गिरावट 19 किग्रा वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में की गई है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

अब कहां कितने में मिल रहा 19 किग्रा वाला गैस सिलेंडर

  1. कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1804 रुपये का हो गया है. जबकि पहले दिल्ली में इसकी कीमतें 1818.50 रुपये थी. इस तरह से आज 19 किग्रा वाले सिलेंडर में कुल 14.50 रुपये की कटौती हुई है.
  2. वहीं मायानगरी मुंबई में आज कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की कटौती हुई है. इसके बाद यहां 19 किग्रा वाला गैस सिलेंडर 1756 रुपये का हो गया है. जो पहले 1771 रुपये का था.
  3. जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में आज 16 रुपये कम हुए हैं. इसके बाद यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1911 रुपये का हो गया है. जो पहले 1927 रुपये का था.
  4. जबकि बिहार की राजधानी पटना में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम गिरकर 2057 रुपये हो गए हैं. जो पहले 2072.50 रुपये था. यानी यहां 15.50 रुपये की कटौती हुई है.
  5. उधर चेन्नई में 19 किग्रा वाला कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता होकर 1966 रुपये का हो गया है. जो पहले 1980.50 रुपये का था.

दिसंबर में महंगा हुआ था गैस सिलेंडर

बता दें कि इससे पहले दिसंबर में 19 किग्रा वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में उछाल हुआ था. तब सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपये का इजाफा किया था. यही यही नहीं नवंबर में भी व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में उछाल हुआ था. (एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

नाम बदलकर फिर चर्चा में आए Elon Musk, ट्विटर पर फैन्स हैरान

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “नए साल पर सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देशवासियों को सौगात”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool