Liquor Mafia Rams Car: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद, चेकपोस्ट पर तैनात दारोगा के ऊपर चढ़ा दी कार...
Liquor Mafia Rams Car बिहार में शराब तस्करी पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है बल्कि माफिया का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। बांका जिले में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली है। यहां चेकपोस्ट पर तैनात एक दारोगा पर शराब माफिया ने कार चढ़ा दी और फरार हो गए। पुलिस ने उक्त कार से 26 कार्टन शराब जब्त की है।
Liquor Mafia Rams Car बिहार में शराब तस्करी पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है बल्कि माफिया का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। बांका जिले में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली है। यहां चेकपोस्ट पर तैनात एक दारोगा पर शराब माफिया ने कार चढ़ा दी और फरार हो गए। पुलिस ने उक्त कार से 26 कार्टन शराब जब्त की है।
Liquor Mafia Rams Car : संवाद सहयोगी बौंसी (बांका)। शराब की खेप पकड़ने के क्रम में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग के भलजोर-चेकपोस्ट पर बुधवार की अल सुबह कार चालक ने उत्पाद दारोगा पप्पू पासवान (35) को कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इलाज के लिए रेफरल अस्पताल से गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि उत्पाद दारोगा का एक पैर टूट गया है।
इस संबंध में ड्यूटी पर उपस्थित उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि भलजोर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड की तरफ से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया गया।
कार से 230 लीटर देश में निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई।
कार चालक नहीं रुका और उसने लोहे के बैरियर को तोड़ते हुए उत्पाद दारोगा पप्पू पासवान को कुचल दिया। जख्मी हालत में उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां ड्यूटी पर मौजूद डा. ऋषिकेश सिन्हा ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया है। पुलिस ने भाग रही कार को बौंसी थाना क्षेत्र स्थित गुरुधाम के पास से जब्त कर लिया है।