CG Breaking News : एम्स में नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 3.37लाख रूपए वसूलने वाले युवक पर आमानाका पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक भाठागांव निवासी युवती दुर्गेश्वरी साहू का आरडीए कॉलोनी सरोना निवासी युवक रितेश्वर भुमरकर से फेसबुक पर परिचय हुआ था। और बढ़ती दोस्ती ये बीच युवती ने नौकरी लगाने की बात कही।
रितेश्वर ने एम्स में अपना परिचय होने और स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया और इस पर एम्स प्रबंधन के लोगों को लेनदेन के लिए दुर्गेश्वरी से पैसे खर्च होने की भी बात कही। युवती ने भी खर्च देने सहमत हुई और रितेश्वर ने अपने बताए खातों में 29-3 से 26-7-24 के बीच अलग अलग दिन कुल 3.37 लाख रूपए डिपाजिट कराया।
और अब तक नौकरी न लगने पर दुर्गेश्वरी ने पैसे भी वापस मांगे । वह भी नहीं दे रहा था। इस पर युवती ने कल रात थाने में धारा 318 के तहत मामला दर्ज कराया। युवक फरार है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
सर्दियों मे हेल्दी बाल और चमकती त्वचा का राज, नहाने के टिप्स
1 thought on “एम्स में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, FIR दर्ज”