कवासी लखमा शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG Breaking News : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को तीसरी बार वे ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई है। शाम तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

इससे पहले 2 बार उनसे 8-8 घंटे ​​​​ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। दफ्तर में अंदर घुसने से पहले कवासी लखमा ने कहा कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था। इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। कवासी लखमा ने कहा कि, ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा।

ED के अधिकारियों ने आज कवासी लखमा को पूछताछ के लिए CA के साथ बुलाया था। लेकिन वे अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि, उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

धांसू प्रतिका का धमाल: भारत ने बदल दिया खेल का रुख

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “कवासी लखमा शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool