Entertainment News : करण वीर मेहरा और निधि सेठ का हुआ तलाक

Entertainment News : पवित्र रिश्ता’ फेम एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ का तलाक हो गया है। करण और निधि

Entertainment News : करण वीर मेहरा और निधि सेठ का हुआ तलाक

Entertainment News : पवित्र रिश्ता’ फेम एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ का तलाक हो गया है। करण और निधि ने दो साल पहले शादी की थी और अब दो साल बाद दोनों के तलाक की खबर सामने आई हैं।

करण वीर मेहरा और निधि ने साल 24 जनवरी साल 2021 में परिवार और दोस्तों के बीच दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी। करण और निधि की मैरिज लाइफ में कुछ महीनों से दिक्कत चल रही थी, जिसके चलते इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया।

Are Karan Veer Mehra and Nidhi Seth going through a rough patch in their  marriage? Read details - India Today

करण वीर की थी दूसरी शादी

बता दें, करण वीर की यह दूसरी शादी थी। निधि से शादी करने से पहले एक्टर ने अपने बचपन के प्यार देविका मेहरा से 2009 में शादी की थी। हालांकि, साल 2018 में दोनों अलग हो गए।(एजेंसी)