कपिल शर्मा और अन्य सेलेब्स को पाकिस्तान से आया धमकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

threats from Pakistan : टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। कपिल शर्मा एक्टर राजपाल यादव समेत तीन सेलेब्स को धमकीभरे ई-मेल्स मिले हैं। पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को धमकी भरे ई-मेल्स मिले थे। इन तीनों सेलेब्स के बाद, कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमकी भरा मेल आया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट फाइल कर ली है। पुलिस की मानें तो ये धमकीवाले मेल पाकिस्तान से आए हैं। धमकी वाले मेल्स में सेलेब्स के परिवार और करीबियों को भी टारगेट किया गया है।

मुंबई पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने मुंबई पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा और उनकी टीम को धमकी इसलिए मिली है क्योंकि उनके शो को सलमान खान स्पॉन्सर करते हैं। बता दें, इस मेल के बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम को सुरक्षा दी जाएगी।

विष्णु बताया जा रहा मेल भेजने वाले का नाम

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, मेल भेजने वाले ने अपना नाम विष्णु बताया है। वहीं, जिस मेल आईडी से मेल आया है वो- don99284@gmail.com है। मेल में दावा किया गया है कि जिस शख्स ने मेल भेजा है वो इन सेलेब्स के एक्शन को मॉनिटर कर रहा है। वहीं, मेल में कहा गया कि ये मेल कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है।

मेल में क्या लिखा गया?

मेल में कहा गया है- “हम आपके हाल के एक्शन की निगरानी कर रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं। ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हम आपसे इस मैसेज को बहुत गंभीरता से लेने और गोपनीयता रखने की रिक्वेस्ट करते हैं। ऐसा न करने पर नतीजे खतरनाक हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं। हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत जवाब की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे।”(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

पति के दोस्त ने महिला को बनाया हवस का शिकार, किया बलात्कार

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “कपिल शर्मा और अन्य सेलेब्स को पाकिस्तान से आया धमकी”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool