पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को कठिन दौर से गुजरना पर रहा, श्रीमती नूतन कुमारी ने सरकार से की संरक्षण की मांग
महुआ (वैशाली ) विजयादशमी के शुभ अवसर पर बेब पोर्टल गोरौल टाइम्स का महुआ ब्यूरो कार्यालय का फीता काटकर नगर परिषद् महुआ के वार्ड नंबर 1१३के वार्ड पार्षद श्रीमती नूतन कुमारी ने किया !
गोरौल टाइम्स ब्यूरो कार्यालय का महुआ में उद्घाटन हुआ !
वार्ड पार्षद ,13 श्रीमती नूतन कुमारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन !
कहा की पत्रकारों को कठिन दौर से गुजरना पर रहा है ,सरकार पत्रकारों को संरक्षण दे !!
महुआ (वैशाली ) विजयादशमी के शुभ अवसर पर बेब पोर्टल गोरौल टाइम्स का महुआ ब्यूरो कार्यालय का फीता काटकर नगर परिषद् महुआ के वार्ड नंबर 1१३के वार्ड पार्षद श्रीमती नूतन कुमारी ने किया !
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त सम्वोधन में उन्होंने कहा की आज पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को कठिन दौर से गुजरना पर रहा है इसलिए खबर भेजने के पहले अच्छी तरह जांच लें ताकि बाद में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े !पत्रकार समाज का दर्पण है वे सामाजिक बुराईयों को उजागर करते है !हमारी मांग है की सरकार पत्रकारों को संरक्षण दे !
उन्होंने अपनी शुभकामना में कहा की हमारे लिए ख़ुशी की बात है की हमारे वार्ड में कार्यालय खुला है !हम कामना करते हैं की गोरौल टाइम्स अच्छी ख़बरों का प्रकाशन कर अपनी पहचान बनाये ! हम हर तरह की सहयोग करेंगे !
वही पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा की हमारी भी कोशिस इस पोर्टल को हर तरह की सहयोग करने की रहेगी !कोशिस करना होगा की स्वच्छ और बिना भेद भाव के समाचारो का प्रसारण कर आमलोगों तक पहुंचाई जाए !इन्होने गोरोलटाइम्स के पूरी टीम को बधाई और शुभकामना दिया !उद्घाटन में प्रो. अरबिन्द कुमार उमेश, राजकीय शिक्षा पुरस्कार 2023 से सम्मानित अनिल कुमार मितभाषी, ब्यूरों प्रभारी प्रो. लखेन्द्र राय, संपादक रामनाथ विद्रोही, प्रिंस कुमार, शिव कुमार, जयमाला कुमारी, पत्रकार कौशल किशोर सिंह।