एलन मस्क ने खुद दिया ऑफर, बिना डिग्री के नौकरी का मौका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Elon Musk Job Offer : सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. अरबपति एलन मस्क ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर भर्ती की जानकारी दी है. जो युवा अरबपति एलन मस्क की कंपनी में काम करना चाहते हैं, उनके लिए यह काफी सुनहरा अवसर है. सबसे खास बात है कि एलन मस्क की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए किसी खास कंपनी में काम का अनुभव या टॉप यूनिवर्सिटी की डिग्री होना भी अनिवार्य नहीं है.

एलन मस्क ‘एवरीथिंग ऐप’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस ऐप को बनाने के लिए उन्हें हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत है (Software Engineer Job Offer). एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि आवेदनकर्ताओं के लिए यह मायने नहीं रखता कि उन्होंने कहां से पढ़ाई की है या किस बड़ी कंपनी में काम किया है. आप अपने बेस्ट प्रोजेक्ट के साथ कोड की आईडी code@x.com पर रिज्यूमे भेज सकते हैं.

Everything App क्या है?

एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक हैं. एवरीथिंग ऐप उनके अहम प्रोजेक्ट्स में शामिल है. इस एप्लीकेशन के जरिए मैसेजिंग यानी बातचीत के अलावा भी कई चीजें की जा सकेंगी. इस प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स शॉपिंग, फाइनेंस सर्विसेज, पीयर-टू पीयर पेमेंट्स सहित कई सर्विसेस को एक्सेस किया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि यह ऐप लंबे समय से एलन मस्क की पाइपलाइन में है. इसे अमेरिकी नागरिकों के लिए सुपरऐप के तौर पर डेवलप किया जाएगा.

https://x.com/elonmusk/status/1879531470886465545?ref_src=twsrc%5Etfw

Software Engineer Vacancy: डिग्री से नहीं माप सकते योग्यता

एलन मस्क पहले भी कह चुके हैं कि डिग्री से ज्यादा आपकी स्किल्स मायने रखती हैं. व्यक्ति के अंदर कुछ करने की क्षमता होनी चाहिए. उन्होंने कई बार कहा है कि टेस्ला में काम करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है. दरअसल, एलन मस्क किसी व्यक्ति की योग्यता उसकी डिग्री से नहीं, बल्कि उसके काम करने के तरीके से चेक करते हैं. उनका मानना है कि स्कूलों में भी बच्चों को चैप्टर याद करवाने के बजाय समस्याओं को हल करने का तरीका सिखाया जाना चाहिए.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :– 

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool