जम्मू-कश्मीर: पुलिसकर्मियों की मौत से इलाके में तनाव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

-पुलिस का दावा आपसी रंजिश में एक-दूसरे पर चलाई गोली, पुलिस वैन में मिले हैं दोनों के शव, एक अन्य मामूली घायल को किया अस्पताल में भर्ती

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार सुबह दो पुलिसकर्मी के शव पुलिस वैन में मिलने से हड़कंप मच गया। शवों के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। किसी हमले के अंदेशे के बीच बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने ही एक दूसरे को गोली मारी जिससे दोनों की ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार उधपुर में रविवार सुबह 02 पुलिसकर्मियों के शव पुलिस वैन में बरामद हुए थे।

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी! मुठभेड़ में तीन  आतंकी ढेर, सेना का सर्च अभियान जारी

पुलिस के प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह आपसी रंजिश से जुड़ा मामला लगता है। उक्त पुलिसकर्मी सोपोर से जम्मू क्षेत्र के रियासी से तलवाड़ा के असिस्टेंट ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए निकले थे। मृतकों में एक ड्राइवर है, जबकि दूसरा हेड कॉन्स्टेबल बताया गया है।

बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या करने से पहले किसी बात को लेकर ड्राइवर पर गोली चलाई होगी, जिससे उसकी मौत हुई और उसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मार ली। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं इस घटना में एक सिलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। मामूली रुप से घायल हुए ग्रेड कॉन्स्टेबल से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। इस घटना में एके-47 राइफल को इस्तेमाल किया गया। मृतक कश्मीर निवासी थे, जिन्हें सोपोर में तैनात किया गया था।(एजेंसी)

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool