IT raid : आईटी का छापा गत्तों के बॉक्सेस से करोड़ों रुपए बरामद

बेंगलुरु : आयकर ‎‎विभाग ने अलग अलग स्थानों पर छापे मारकर करोड़ों की बेशुमार संप‎त्ति बरामद की है। यहां ठेकेदार और पूर्व पार्षद

IT raid : आईटी का छापा गत्तों के बॉक्सेस से करोड़ों रुपए बरामद

बेंगलुरु : आयकर ‎‎विभाग ने अलग अलग स्थानों पर छापे मारकर करोड़ों की बेशुमार संप‎त्ति बरामद की है। यहां ठेकेदार और पूर्व पार्षद स‎हित उसके ‎रिश्तेदारों के यहां हुई छापामारी कार्रवाई में आयकर टीएम उस वक्त दंग रह गई जब गत्तों से बने अलग अलग बॉक्सेस में करोड़ों रुपए नगद भरे हुए ‎मिले। आयकर विभाग ने पूर्व पार्षद के आवास और उनके रिश्तेदारों के फ्लैट पर छापा मारा जहां कार्टन बक्सों में कैश बरामद हुए।

कर्नाटक: कांग्रेस के पूर्व नेता के घर मिलीं नोटों की इतनी गड्डियां कि आयकर  विभाग के अधिकारी भी चौंक गए - India TV Hindi

आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा यह छापेमारी आरटी नगर में दो जगहों पर की गई। पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा के एक रिश्तेदार के फ्लैट से इन पैसों की बरामदगी हुई है। आरटी नगर के आत्मानंद कॉलोनी में गत्ते के बक्सों में पैक मिले करोड़ों रुपये अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिए है।

बेंगलुरू के फ्लैट में पड़ी IT रेड, 21 कार्टन बॉक्स में भरा कैश बरामद, देखिए  तस्वीर - Midnight IT raids in Bengaluru crores of money seized from a flat  ntc - AajTak

इससे पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने मल्लेश्वरम, सदाशिव नगर, डॉलर्स कॉलोनी, मथिकेरे और सरजापुरा रोड सहित शहर के 10 से अधिक हिस्सों में ज्वैलर्स के घरों और कार्यालयों का दौरा किया और ज्वैलर्स के रिकॉर्ड की जांच की। विभाग के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह सोने के आभूषण विक्रेताओं पर इसी तरह की आईटी छापेमारी की थी।(एजेंसी)