क्या दानिश के रुप में पूरी हो रही है कांग्रेस की मुस्लिम चेहरे की तलाश ?

नई दिल्ली : जैसे-जैसे देश आम चुनावों की ओर जा रहा है वैसे-वैसे ही सियासत में भी उबाल आने लगा है इस सियासी संग्राम में मोदी की भाजपा चारों ओर से घिरती दिखाई देने लगी

क्या दानिश के रुप में पूरी हो रही है कांग्रेस की मुस्लिम चेहरे की तलाश ?

नई दिल्ली से तौसीफ़ कुरैशी

नफरत के आकंठ में डूबे लोगों को मुहब्बत की चांदनी ही शांत करेगी

नई दिल्ली : जैसे-जैसे देश आम चुनावों की ओर जा रहा है वैसे-वैसे ही सियासत में भी उबाल आने लगा है इस सियासी संग्राम में मोदी की भाजपा चारों ओर से घिरती दिखाई देने लगी है उसका हर तीर फेल हो रहा है क्योंकि मोदी की भाजपा आसमान छूती महंगाई, दिन ब दिन बढ़ती बेरोजगारी और बिगड़ती अर्थ व्यवस्था से मोदी सरकार के पास कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है। महिला आरक्षण का खिलौना भी जमीन पर काम नहीं कर पा रहा है 2029 तक यह लागू नहीं करना चाहती मोदी सरकार,कोई भी सियासी खिलौना काम नहीं कर रहा है मोदी सरकार की इसी मजबूरी को विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन मोदी सरकार पर हमलावर हैं। विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी व बिगड़ती अर्थ व्यवस्था पर मोदी सरकार से सवाल पूछता है और मोदी सरकार के मंत्री और नेता बेमतलब के सवाल कर देश की राजनीति को दूसरा रुख़ देने की भरपूर कोशिश करते हैं लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही है।

मोदी सरकार के द्वारा संसद का स्पेशल सत्र बुलाकर कुछ नया करने की कोशिश की महिला आरक्षण बिल लाकर मोदी सरकार को इसकी उम्मीद नहीं थी कि विपक्षी दल इंडिया गठबंधन इसका विरोध करेगा लेकिन इंडिया गठबंधन ने महिला आरक्षण बिल को पास करने में ज़रा भी देर नहीं की जिससे मोदी सरकार की रणनीति फ़ैल हो गई इसी दौरान मोदी की भाजपा के दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को सदन की कार्रवाई के दौरान चंद्रयान 3 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसका श्रेय दे रहे थे इसी दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि चंद्रयान 3 पर इसरो के वैज्ञानिकों को इसका श्रेय देने की बात करने लगे इससे नाराज़ होकर अपनी जहरीली जुबान से आग उगलने लगे सदन की कार्रवाई के दौरान ही भारत पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे के अनुयायी मोदी की भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को आतंकवादी भड़वे,कटवा,

मुल्ला ज्यादा न बोल तुझे बाहर देख लूंगा जब वह जहरीली जुबान से दानिश अली को ऐसी असंसदीय भाषा से नवाज रहे थे इसी दौरान उनके बगल में बैठे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे हर्षवर्धन और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद मुस्कुरा कर उनकी जहरीली जुबान से निकल रहे असंसदीय भाषा का समर्थन कर रहे थे हालांकि बाद में हर्षवर्धन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैं इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करते नज़र आए आरएसएस की यही रणनीति रहती हैं कि पहले अपने ज़हर को परोस दो बाद में विवाद हो जाने पर पल्ला झाड़ लो यही इस पूरे मामले में हुआ।

खैर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बसपा सांसद दानिश अली के आसियाने पर हाजरी लगा कर उनके द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य का तकाजा भी था और साथ ही कांग्रेस के अंदर ख़ाली हुईं मुस्लिम सियासत को भरने का मौका मिल गया राजनीति गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस को मुस्लिम चेहरे के रुप में दानिश अली के रुप में एक नेता भी मिल गया है यह भी कहा जा रहा कि दानिश अली जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

यहां यह बताना भी उचित है कि देशभर का मुसलमान पुर्ण रुप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कदमताल कर रहा है अब यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि बसपा सांसद दानिश अली क्या फैसला करते हैं।यहां यह भी बताना जरूरी है बसपा के सूत्रों के मुताबिक दानिश अली का बसपा से टिकट कटा हुआ था सिर्फ इनका ही नहीं बसपा के दस सांसदों में से नौ सांसदों के टिकट कटे हुए हैं यह बात बसपा के नौ के नौ सांसदों को मालूम है इसीलिए दानिश अली सहित सभी सांसद अपना नया सियासी आसियाना तलाश रहे हैं दानिश अली की शायद ऊपर वाले ने तलाश पूरी कर दी आठ की अभी बाकी है वह भी अपने सियासी जुगाड में लगे हैं देखते हैं कि बसपा के आठ सांसदों का सियासी आसियाना कहां बनेगा या बसपा में ही अपनी मान मनौव्वल कर टिकट पा लेंगे यह भी समय आने पर ही साफ़ हो पाएगा अब तक के यही सियासी हालात हैं जैसे-जैसे सियासी हालात में कोई बदलाव आएंगे उसे भी बताने की कोशिश करुंगा।

नफरत के आकंठ में डूबे लोगों को मुहब्बत की चांदनी ही शांत करेगी। कुंवर दानिश अली मन बना चुके थे कि यदि विधूड़ी पर कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो वे सदन छोड़ देंगे।राहुल गांधी तत्काल उनके घर गए और भरोसा दिया कि सारा देश आपके साथ है।दानिश अली ने कहा, 'वह मेरा मनोबल ऊंचा रखने और अपना समर्थन देने के लिए यहां आए। उन्होंने आगे कहा, मैं अकेला नहीं हूं। जो भी लोग लोकतंत्र के साथ खड़े हैं, वे मेरे साथ खड़े हैं।'