ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी तूफानी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन का जलवा आईसीसी रैंकिंग में भी देखने को मिला है। दरअसल, बुमराह मौजूदा समय में गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर बरकरार हैं और इसी के साथ उन्होंने बेस्ट रैंकिंग पॉइंट्स हासिल करते हुए अश्विन के ऑल टाइम भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बता दें कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्पिन के जादूगर रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने 904 रेटिंग की बेस्ट रैंकिंग हासिल की थी और बुमराह ने भी अब उतने ही पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। अब कल से मेलबर्न में शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच के बाद बुमराह की रैंकिंग और ऊपर जा सकती है। टॉप स्थान पर मौजूद बुमराह के बाद दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 856 के पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 852 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग
ICC टेस्ट रैंकिंग में कोहली टॉप 20 से हुए बाहर, यशस्वी-गिल को भी हुआ नुकसान, राहुल-जडेजा को मिला फायदा(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “टेस्ट रैंकिंग में भारतीय सितारा चमका रैंकिंग मे छाई नई ऊंचाई”