PM Surya Ghar Yojana : भारत सरकार ने पीएम सूर्या घर योजना के अंर्तगत ही एक नई योजना की और शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य समस्त देशवासियों को फ्री और अच्छी ऊर्जा प्रदान करना है। इस योजना के अंर्तगत पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी घरों में FREE सौर ऊर्जा पैनल्स लगाने का वादा किया है! एवं इस फ्री सोलर पैनल योजना के तहत 78,000/- की कीमत तक के सोलर पलेट्स फ्री में लगवाए जा सकते है।
पीएम सूर्या योजना का मुख्य उद्देश्य तो देश के सभी घरों में सौर ऊर्जा लगवाने में आर्थिक सहायता करना है। एवं अन्य कारण जिसमे घरों में बिजली की खपत कम करना है जिससे पर्यावरण में प्रदूषण की कमी हो और पर्यावरण में वातावरण अनुकूलित बना रहे। नीचे का आर्टिकल पढ़ कर जाने की PM Surya Ghar Yojana में कोन-कोन योग्य है एवं कोन-कोन इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
PM सूर्या घर योजना से देशवासियों को होने वाले लाभ
फ्री बिजली:- सूर्या घर योजना के तहत सर्वप्रथम पात्र लाभार्थियों एक निश्चित यूनिट तक मुफ्त में बिजली दी जाएगी। जो की मिलना शुरू भी हो चुकी है।
सौर ऊर्जा:- मुफ्त बिजली योजना के बाद सरकार द्वारा अब सौर ऊर्जा पेनल लगवाने में भी देशवासियों की आर्थिक मदद करो जाएगी। जिसके अंतर्गत लोगो सोलर पेनल लगाने में सब्सिडी दी जाएगी।
सोलर पेनल लगवाने के लिए कितने मिलेंगे पैसे और सहायता
पीएम सूर्या घर योजना के तहत नागरिकों को आर्थिक सहायता के रूप में मदद की जाएगी जिसके लिए नागरिकों को सोलर प्लेट्स खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा दिए जाने वाली सब्सिडी की रकम आपके घर की बिजली खपत(उपयोग) के आधार पर होगा।
50–150 यूनिट:- अगर आपके घर कुल बिजली खपत 50 से 150 यूनिट हर महीने है तो ऐसे में आपके में 1 से 2 किलोवाट की सोलर प्लेट्स लगवाना सही रहेगा। जिसको अपने घर में लगवाने के लिए 90 से 1 लाख पैसे की लागत आएगी तो ऐसे में पीएम सूर्या घर योजना में सरकार द्वारा आपको 30 से 60 हजार रुपये की सब्सिडी आपके बैंक खाते में डाली जाएगी।
150–300 यूनिट:- यदि आपके घर में 150 से 300 यूनिट तक प्रतिमहिने विद्युत खपत होती है तो ऐसे में आपके घर में 2 से 3 किलोवाट की सोलर प्लेट्स का लगवाया जाना सही रहता हैं जिसको लगवाने के लिए आपको 1 लाख 20 हजार रुपये तक की आवश्यकता होगी! इसके लिए सरकार द्वरा आपको 78,000/- रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
300 यूनिट से जायदा:- 300 यूनिट से अधिक विद्युत खपत करने वाले घरोंके लिए 3 किलोवाट या उससे अधिक का सोलर पेनल लगावाना मुनासीब माना जाएगी। पीएम सूर्या घर योजना में भी 3 किलोवाट की खपत तक ही सब्सिडी प्रदान की जाती है जिसका सोलर पैनल लगवाने में खर्च 1 लाख 30 हजार से 1 लाख 50 हजार तक आता है। जिसके लिए भी आपको सरकार की तरफ से अधिकतम राशि 78,000 प्रदान की जाएगी।
PM Surya Ghar Yojana
सोलर पेनल लगवाने के लिए कोन-कोन कर सकता है आवेदन
पीएम सूर्या घर योजना एक भारतीय योजना है तो योजना के लिए अप्लाई करने वालो का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। तथा इसिके साथ अप्लाई करने वाले नागरिक का अपना घर होना चाहिए एवं उस पर एक संपूर्ण छत हो जो प्लेट्स लगने के लिए उचित हो। अगर किसका किराए का घर है तो उसको इस योजना के लिए नहीं चुना जाएगा! सोलर पैनल्स के लिए इससे पहले कोई भी सब्सिडी नही ली गई हो। अगर पहले से ही सोलर पैनल्स के सब्सिडी ले रखी है तो उनको भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।
सोलर पैनल के आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- बिजली बिल
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
सोलर पैनल्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम पीएम सूर्या घर योजना की वेबसाइट suryaghar.gov.in के होम पेज पर जाए।
- इसके पश्चात दिए गए ऑप्शन में से ‘अप्लाई फ़ॉर रूफ़टॉप सोलर’ वाले ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद अपने बारे में पूछी गई व्यक्तिगत जानकारी जानकारी दर्ज करें जिसमे आपका बिजली विवरण, मोबाइल नंबर, बैंक संबंधी जानकारी आदि करके जानकारी सबमिट कर दे।
- इसके बाद आपको राष्ट्रीय पोर्टल पर भी registration करना होगा।
- Registration करने के लिए आपको अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी को select करना होगा।
- सभी प्रॉसेस करने के बाद आपका योजना के लिए चयन कर लिया जाएगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “भारत सरकार देगी हर घर में फ्री सोलर पैनल, 78,000 तक की मदद”