निशानेबाजी में भारत ने जीता पहला गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में आज, 25 सितंबर को भारत ने गोल्ड मेडल के साथ धमाकेदार शुरुआत की है। भारत ने अपना पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्या तोमर और दिव्यांश पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में गोल्ड जीत लिया है।

निशानेबाजी में भारत ने जीता पहला गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में आज, 25 सितंबर को भारत ने गोल्ड मेडल के साथ धमाकेदार शुरुआत की है। भारत ने अपना पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्या तोमर और दिव्यांश पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में गोल्ड जीत लिया है।

दरअसल, 19वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मिला है, जहां ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने अपने प्रदर्शन के दम पर ये कमाल किया है। रुद्राक्ष, ऐश्वर्या और दिव्यांश की तिकड़ी ने 1893.7 अंक अर्जित कर भारत को पहला गोल्ड दिलाया है।

एशियन गेम्स में आज भारत के पास दूसरा गोल्ड मेडल जीतने का भी सबसे अच्छा मौका होगा, क्योंकि महिला क्रिकेट टीम सोमवार को फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है।

एशियन गेम्स में भारत के मैच कहां देखें एशियन गेम्स 2023 को SonyLiv के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। दर्शक सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी और एचडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी) टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं।