प्लास्टिक बैगों का बढ़ता प्रयोग, स्वास्थ के लिए हनिकारक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार प्लास्टिक बैगों पर संवेदनशील पहल कर पूरे छत्तीसगढ़ में इसे प्रतिबंधित करें

CG News : प्रदेश में प्लास्टिक बैगों का उपयोग दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं दिखाई दे रही है शहर के हर गली-मोहल्लों, सब्जी बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक बैगों में कचरा भरकर यूँ ही खुले में फेक दिया जाता है, जिससे गाय व अन्य जानवरों की मृत्यु तक हो जाती है

सरकार को इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए प्रदेश में प्लास्टिक बैगों के विक्रय व भंडारण पूर्णतः प्रतिबंध लगाना चाहिए, इसकी जगह थैलों के निर्माण व इसके विक्रय करने की अनुमति स्व सहायता समूह को दी जानी चाहिए। हर जिला मुख्यालयों में थैलों के निर्माण के लिए फैक्ट्री खोलने चाहिए और नगर निगम के द्वारा सभी बाजारों,

दुकानों में अभियान चलाकर प्लास्टिक बैगों को जब्त कर और थैलों को सभी बाजारों, दुकानों में वितरित करना चाहिए और जो भी दुकानदार, सब्जी विक्रेता प्लास्टिक बैग का विक्रय व भंडारण करते हुए पाए जाते हैं, तो ऐसे दुकानदार, सब्जी विक्रेता पर पहली बार कड़ा जुर्माना लगाया जाना चाहिए और दुबारा ऐसा करते पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही नगर निगम व पुलिस प्रशासन करना चाहिए l(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

चर्बी घटाने का रामबाण: सुबह सर्दियों मे पिएं यह खास पानी

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool