CG News : पत्नि पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

CG News : प्रार्थिया सावित्री वर्मा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सरोना रेलवे स्टेशन के पास संजय नगर में रहती है। दिनांक 15.12.23 को शाम 05ः30 बजे प्रार्थिया की बड़ी मां की

CG News : पत्नि पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

थाना डी.डी. नगर क्षेत्र में 

चरित्र शंका को लेकर किया था पत्नि पर जानलेवा हमला

आरोपी ने लायसेंसी पिस्टल से किया था अपनी पत्नि पर जानलेवा हमला

CG News : प्रार्थिया सावित्री वर्मा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सरोना रेलवे स्टेशन के पास संजय नगर में रहती है। दिनांक 15.12.23 को शाम 05ः30 बजे प्रार्थिया की बड़ी मां की लड़की काकोली नंदी ने उसे फोन कर बताया कि उसके पति शुभांकर नंदी से उसे गोली मार दिया है तथा वह रोड में पड़ी है। जिस पर प्रार्थिया रोहणीपुरम स्थित काकोली नंदी के निवास पहुंची तो वह रोड़ में पड़ी थी एवं उसके सिर, हाथ के कलाई एवं भुजा में चोट के निशान थे एवं खून निकल रहा था।

पूछताछ में काकोली नंदी ने बताया कि उसका पति शुभांकर नंदी उस पर शक करते हुए गाली गलौच कर आज तुझे जाने से खत्म कर दूंगा कहकर अपने पास रखें पिस्टल से हत्या करने की नियत से उस पर गोली चलाया जिससे उसके दायें हाथ के कलाई एवं बायें भुजा पर चोट आयी, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 524/23 धारा 307 भादवि. एवं आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया, पीड़िता सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी कर घटना के चंद घंटो के भीतर प्रकरण के आरोपी शुभांकर नंदी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल, 04 नग जिंदा कारतूस एवं 02 नग कारतूस का खाली खोखा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी - शुभांकर नंदी उम्र 46 साल निवासी रोहणीपुरम थाना डी.डी.नगर रायपुर।