CGNews : भीषण सड़क हादसा हाइवा की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
बिलासपुर : तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन के कारण भीषण सड़क हादसा थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार हाईवा ने आज फिर एक बाइक सवार दम्पति को अपनी चपेट में लिया इस हादसे में पति-पत्नी
बिलासपुर : तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन के कारण भीषण सड़क हादसा थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार हाईवा ने आज फिर एक बाइक सवार दम्पति को अपनी चपेट में लिया इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद इस सड़क हादसे की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बिलासपुर के लोखंडी इलाके के पास हुआ है। जहां बाइक सवार पति-पत्नी दोनों ही बिलासपुर से घोंघाडीह लौट रहे थे। अचानक एक हाईवा तेजरफ्तार से आकर इस बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले की कार्रवाई सकरी थाना क्षेत्र में की जा रही है।