CIBIL Score : आप अपना CIBIL Score 750+ से भी ज्यादा कैसे करें, तुरंत देखें पूरी जानकारी
CIBIL Score : आजकल के इस दौर में हम लगातार देख रहे हैं कि लोगों की आय के स्रोत कम है और खर्चे बहुत ज्यादा हो गए हैं,
CIBIL Score : आजकल के इस दौर में हम लगातार देख रहे हैं कि लोगों की आय के स्रोत कम है और खर्चे बहुत ज्यादा हो गए हैं , ऐसे में कई बार यह जरूरी हो जाता है कि हम कर्ज अर्थात की ऋण ले लें परंतु ऋण लेने के लिए भी हमें कई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरे करने होते हैं।
जिस प्रकार आप किसी परिवार वाले या रिश्तेदार से उधार मांगते हैं और वह उधार देने से पहले आपकी लौटाने की क्षमता देखते हैं यदि आप उधार लौटाने में सक्षम है तो आपको आपके दोस्त और रिश्तेदार उधार के रूप में पैसे जरुर दे देते हैं परंतु यदि उन्हें महसूस होता है कि आप लोन समय पर नहीं लौटा पाएंगे तो वह देने में आनाकानी करते हैं । ऐसे ही बैंक तथा अन्य फाइनेंशियल एजेंसीज भी लोन देने से पहले यह सुनिश्चित करती हैं कि वह योग्य व्यक्ति को ही लोन उपलब्ध करें।
आमतौर पर हमने देखा है कि यदि आपको किसी बैंक या फाइनेंशियल एजेंसी से Loan लेना है तो आपका cibil score Check किया जाता है । Cibil Score आपकी income credibility को दिखाता है जिसके माध्यम से आपका credit history के बारे में पता चलता है। यदि आपकी credit history बेहतर रही तो आपको बैंक अथवा फाइनेंशियल एजेंसी से लोन (Loan from Financial Agency) प्राप्त हो जाता है इसीलिए किसी भी प्रकार का Loan देने से पहले बैंक अथवा फाइनेंशियल एजेंसीज व्यक्ति का CIBIL Score Check करते हैं।
What is CIBIL Score?
सिबिल स्कोर प्रति व्यक्ति का वह आंकड़ा होता है जो उसकी क्रेडिट हिस्ट्री दिखता है। सिविल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच का आंकड़ा होता है जिसका सिविल स्कोर जितना ज्यादा वह व्यक्ति उतना ज्यादा राशि का लोन प्राप्त कर सकता है । आमतौर पर 750 के ऊपर के सिबिल स्कोर को बेहतरीन सिबिल स्कोर माना जाता है और 500 से नीचे के सिबिल स्कोर पर कोई भी बैंक और Financial Agency Loans देने से कतराती है।
यदि आपका सिविल स्कोर भी काम है या काफी खराब है तो आपको कोई भी बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी लोन नहीं देगी ।आज के इस लेख में हम आपको आपके सिविल स्कोर को बेहतर करने के कुछ साधारण से स्टेप्स बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप अपने सिविल स्कोर को बेहतर कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
CIBIL Score Kharab Kyun Hota Hai?
सिविल स्कोर खराब होने के कुछ मुख्य कारण होते हैं वह इस प्रकार हैं
- यदि आपने कहीं से Loan लिया है और आप समय पर लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपका सिबिल स्कोर काफी कम हो जाता है।
- इसके अलावा यदि आपने अपने क्रेडिट कार्ड से लिमिट से ज्यादा की शॉपिंग कर ली है ऐसी स्थिति में आपका सिविल स्कोर खराब हो जाता है।
- इसके अलावा यदि आप बार-बार लोन के लिए आवेदन करते हैं और आपके बैंक स्टेटमेंट में आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर दिखाई दे रही है तो ऐसी स्थिति में भी आपका सिबिल स्कोर काफी कम हो जाता है।
- वहीं यदि आप बार-बार पैसों का लेनदेन कर रहे हैं जिससे आपकी अकाउंट स्टेटमेंट में गड़बड़ी प्रतीत हो रही है तो ऐसे में भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अफेक्ट होता है।
- बार-बार Cibil Score Check करने से भी सिविल स्कोर खराब हो सकता है
किस प्रकार बेहतर करें अपने Cibil Score को
सिबिल स्कोर को बेहतर करने के लिए आप निम्नलिखित तरीके फॉलो कर सकते हैं
- सिबिल स्कोर को बेहतर करने के लिए आपको ध्यान देना चाहिए कि आप बार-बार अपने सिविल स्कोर को चेक ना करें ।
- इसके अलावा यदि आप किसी भी प्रकार का ऋण भुगतान कर रहे हैं तो आप यह सुनिश्चित करें कि ऋण का भुगतान आप समय पर कर ले।
- यदि आप किसी प्रकार की EMI को चुका रहे हैं तो EMI चुकाने का रिमाइंडर सेट कर लें जिससे आप डिफाल्टर घोषित न किया जाए।
- वही हमेशा क्रेडिट लिमिट का 30% हिस्सा ही लोन के लिए रखें।
- अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की कमियों को समय-समय पर जांच करें जिसके लिए आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को समय पर चेक करना होगा और उसकी कमियों को सुधार करना होगा।
- आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए आप किसी प्रकार का Joint Account Holder या Loan का गारंटी ना बने क्योंकि अन्य व्यक्ति का समय पर लोन न चुकाने की वजह से भी आपका सिविल स्कोर प्रभावित होता है।
- इसके अलावा आप यह भी सुनिश्चित करें कि एक साथ एक समय पर कई लोन लेने से बचें जिसके लिए आपको एक समय पर एक ही लोन लेना है और उसका समय पर भुगतान करना जरूरी है।
- इस प्रकार उपरोक्त तरीके इस्तेमाल कर आप समय के साथ अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर कर सकते हैं और भविष्य में आसानी से किसी भी बैंक या फाइनेंशियल एजेंसी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।