उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन, यातायात बाधित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Landslide in Pithoragarh : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन हो गया। यह लैंडस्‍लाइड धारचूला-तवाघाट एनएच पर हुआ है। यहां कई वाहन फंस गए हैं। भूस्‍खलन इतना भयानक था कि चारों ओर धूल का गुबार फैल गया। सैंकड़ों लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।

चट्टान तोड़ने के लिए किए गए बारूदी विस्‍फोट से दरकी पहाड़ी

गनीमत रही कि जिस समय भारी भूस्खलन हुआ उस दौरान कोई भी वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया कि हाईवे का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी ने चट्टान तोड़ने को बारूदी विस्फोट किया। जिस कारण पूरी चट्टान ही दरक गई और भूस्‍खलन हो गया।

https://x.com/neha_suyal/status/1870416243770937546?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1870416243770937546%7Ctwgr%5E504e4805294efbc2c692871bc8c51e218913af08%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Futtarakhand%2Fpithoragarh-landslide-in-pithoragarh-dharchula-tawaghat-nh-23853154.html

सीएम धामी ने दिए जल्‍द से जल्‍द मार्ग खोलने के निर्देश

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी भारी भूस्खलन का संज्ञान लिया और अधिकारियों को जल्‍द से जल्‍द मार्ग खोलने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

श्रेयस, हार्दिक और शिवम के शानदार प्रदर्शन से विशाल स्कोर

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन, यातायात बाधित”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool