Online Betting : पहली बार आनलाइन सट्टा खिलाते लड़की को किया गिरफ्तार...
Online Betting : पुलिस ने पहली बार एक लड़की को सट्टा लगाने के मामले में गिरफ्तार करते कॉल सेंटर से संचालित सट्टे के कारोबार का खुलासा किया है।
Online Betting : पुलिस ने पहली बार एक लड़की को सट्टा लगाने के मामले में गिरफ्तार करते कॉल सेंटर से संचालित सट्टे के कारोबार का खुलासा किया है। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सिमरन टाक को वैभव नगर से गिरफ्तार किया है । सिमरन आनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाने लिए लोगों को काल कर सट्टा लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को एक लिंक शेयर करती थी ।
पुलिस ने सिमरन से एक लैपटाप , नौ मोबाइल अलग - अलग सिमकार्ड जब्त किए हैं सिमरन ने पूछताछ में बताया कि वह पहले एक टेलीपरफोर्मेंस में नौकरी करती थी कुछ समय पूर्व उसका लखनऊ के दुर्गेश प्रजापति से फेसबुक के माध्यम से संपर्क हुआ था । दुर्गेश ने काल सेंटर की तर्ज पर काम करने का प्रलोभन दिया और कहा कि लिंक शेयर करने पर 10 प्रतिशत कमीशन मिलेगा ।
सिमरन ने उसके कहने पर नौकरी छोड़ दी और वैभव नगर में फ्लैट लेकर काम करने लगी । उसने छह लड़कियों को भी नौकरी पर रख लिया । आरोपी सिमरन लड़कियों के माध्यम से लिंक शेयर करने लगी । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुर्गेश प्रजापति और एक अन्य आरोपी अभिषेक की तलाश की जा रही है।(एजेंसी)