भीमराव आंबेडकर के सम्मान मे गांधी भाई-बहन ने अपनाया नीला रंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र शुरुआत से ही हंगामेदार रहा है. विपक्ष लगातार अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगा है. लेकिन अब आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. इस बीच विरोधस्वरूप राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले रंग के कपड़ों में संसद पहुंचे.

https://x.com/ANI/status/1869611107285188861?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869611107285188861%7Ctwgr%5E60cb1f2d32ecc2b774a7bc3fec675c82e02ebced%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Frahul-gandhi-and-priyanka-gandhi-reached-parliament-in-blue-clothes-trying-to-give-a-big-political-signal-3711674

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज नीले रंग की टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे. प्रियंका गाधी भी नीले रंग की साड़ी पहने हुए हैं. नीला रंग दरअसल आंबेडकर और दलितों के प्रतिरोध का प्रतीक है.आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद में आंबेडकर का अपमान किया गया और अब ट्विटर हैंडल पर भी कुछ-कुछ लिख रहे हैं. इनके ऊपर कोई भरोसा नहीं कर सकता. ये कहते हैं कि संविधान नहीं बदलेंगे. कौन भरोसा करेगा इनके ऊपर, जब ये लोग संविधान निर्माता पर ही ऐसी बातें करेंगे तो?

कहा जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक के सांसद नीले कपड़े पहनकर आंबेडकर प्रतिमा से चलकर मकर द्वार जाएंगे. यह प्रोटेस्ट सुबह 10.15 बजे शुरू होगा.इस संबंध में आज इंडिया ब्लॉक प्रोटेस्ट मार्च करने जा रहा है. राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में उनके इस्तीफे और माफी की मांग करते हुए इंडिया ब्लॉक प्रोटेस्ट मार्च करेगी. यह मार्च संसद में आंबेडकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक होगा.

कांग्रेस का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है. उनका अपराध अक्षम्य है. पूरा तंत्र उन्हें बचाने में लगा है. जो गृहमंत्री ने कहा है, हम वही बात कर रहे हैं. उनके शब्दों को तरोड़ा-मरोड़ा नहीं गया है. वे माफी मांगने के बजाए धमका रहे हैं. हम इनकी धमकियों से नहीं डरेंगे.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool