Galaxy S25 की इस हफ्ते होगा धमाकेदार लॉन्च, जानें सब कुछ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Galaxy S25 : अगर आप सैमसंग हैंडसेट के फैन हैं तो आपके ल‍िए ये सप्‍ताह काफी कुछ लेकर आने वाला है. क्‍योंक‍ि इस सप्‍ताह सैमसंग अपनी Galaxy S25 सीरीज की लॉन्‍च‍िंंग करने वाला है. इस सीरीज में तीन हैंडसेट हो सकते हैं – Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स में एक Galaxy S25 slim एड‍िशन भी साथ में आने की संभावना जताई जा रही है. कोर‍ियाई स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग इस सीरीज को 22 जनवरी को लॉन्‍च करने वाला है.

Galaxy S25 सीरीज के लॉन्‍च से पहले कुछ लीक्‍स और अफवाहों के जर‍िए इसके हैंडसेट के फीचर्स और कीमतों के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं. आइये इसके संभाव‍ित दाम और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में यहां जानते हैं.

Samsung Galaxy S25 के लीक स्पेसिफिकेशन

एंड्रॉयड हेडलाइंस के अनुसार, Galaxy S25 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले हो सकता है. Galaxy S25 के तीनों वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होने की उम्मीद है.

वेनिला S25 में 12GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन होने की संभावना है. यह पिछले साल की तरह ही 4,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जिसमें 25W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. S25 में वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद होने की उम्मीद है, लेकिन यह अभी तक निश्चित नहीं है कि यह किस आउटपुट पर पेश किया जाएगा.

कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10MP का 3x टेलीफोटो शूटर होने की संभावना है. फ्रंट में 12MP का शूटर होने की संभावना है. यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित लेटेस्ट OneUI 7 पर चलेगा. फोन eSIM, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 को भी सपोर्ट कर सकता है.

Samsung Galaxy S25+ के लीक स्‍पेस‍िफ‍िकेशन

Galaxy S25+ में 6.7 इंच का डायनेम‍िक AMOLED 2x ड‍िस्‍प्‍ले हो सकता है, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इसमें 12GB RAM हो सकता है. फोन दो वेर‍िएंट 256GB और 512GB में जारी क‍िया जा सकता है. इसमें 4,900mAh बैटरी और 45W की वायर्ड फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट म‍िल सकता है.

S25+ में बेस मॉडल जैसा ही कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 10MP टेलीफोटो और 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ फ्रंट में 12MP f/2.2 अपर्चर लेंस होगा.

Samsung Galaxy S25 Ultra के लीक हुए स्‍पेस‍िफ‍िकेशन

Galaxy S25 Ultra में 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का WQHD डायनेम‍िक AMOLED 2x ड‍िस्‍प्‍ले हो सकता है. फोन में 12GB RAM हो सकता है. ये तीन वेर‍िएंट 256GB, 512GB और 1TB में आ साकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W वायर्ड फास्‍ट चार्ज‍िंंग सपोर्ट म‍िल सकता है.

S25 Ultra में 200MP के प्राइमरी शूटर के साथ एक 50MP अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 50MP 5x परीस्‍कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है. सेल्‍फी के ल‍िए फ्रंट में 12MP का शूटर हो सकता है.

Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमतें (लीक)

X पर एक यूजर तरुण वत्‍स (@tarunvats33) के अनुसार बेस मॉडल Samsung Galaxy S25 के 12GB RAM और 256GB स्‍टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत ₹84,999 हो सकती है. वहीं 12GB+512GB वेर‍िएंट की कीमत ₹94,999 हो सकती है. Galaxy S25+ के 12GB+256GB मॉडल की कीमत ₹1,04,999 और 12GB+512GB मॉडल की कीमत ₹1,14,999 हो सकती है. टॉप लाइन Galaxy S25 Ultra के 12GB+256GB मॉडल की शुरुआती कीमत ₹1,34,999 हो सकता है, जबक‍ि 16GB+512GB वर्जन की कीमत ₹1,44,999 होने की उम्‍मीद है. वहीं 16GB+1TB वेर‍िएंट का दाम ₹1,64,999 हो सकता है.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

छत्तीसगढ़ मे बड़ा ऑपरेशन:14 से ज्यादा नक्सली ढेर

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “Galaxy S25 की इस हफ्ते होगा धमाकेदार लॉन्च, जानें सब कुछ”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool