kidnap News : चार साल से रूठे पति को किडनैप करके ले गई उसकी पत्नी...
Kidnap News : रूठे पति को उसकी पत्नी पिछले चार साल से मना रही थी। आखिरकार जब पत्नी को अपनी कोशिशों का कोई फायदा नहीं दिखा,
Kidnap News : रूठे पति को उसकी पत्नी पिछले चार साल से मना रही थी। आखिरकार जब पत्नी को अपनी कोशिशों का कोई फायदा नहीं दिखा, तो उसने पति का अपहरण कर लिया। मामला हरियाणा के पलवल जिले का है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिला पर उसके ससुराल पक्ष ने किडनैपिंग, लूट, मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस फिलहाल, जांच पड़ताल में जुटी है। मामला पलवल के सैनिक कॉलोनी इलाके का है।
पुलिस के मुताबिक, यहां के रहने वाले हरीश और उनकी पत्नी रचना के कुछ मनमुटाव है, जिसे लेकर वे दोनों पिछले चार साल से अलग-अलग रह रहे हैं। कहा जा रहा है कि रचना पिछले चार साल से अपने पति को मना रही है। हरीश अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता है। पुलिस ने बताया कि हरीश के भाई प्रवेश की ओर से आरोप लगाया गया है कि 29 अगस्त को हरीश की पत्नी रचना, हरीश की सास गीता देवी, ससुर सुभाष तोमर और अन्य रिश्तेदार मेरे घर पहुंचे। सभी लाठी-डंडों से लैस थे।
उन्होंने पहले हरीश के बारे में पूछा, फिर मारपीट शुरू कर दी। वे घर के अंदर पहुंचे और हरीश का अपहरण कर अपने साथ ले गए। प्रवेश ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने घर में लूट भी की है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवेश की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मारपीट, लूट, किडनैपिंग से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल, हरीश की तलाश की जा रही है। उसकी बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।(एजेंसी)