MP News : हॉस्पिटलों में बुखार, खांसी, सिरदर्द से पीडि़त मरीजों की बाढ़...

MP News : बारिश का दौर थमते ही शहर में अब बुखार से पीडि़त मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। बच्चों से लगाकर युवा वृद्ध यानि लगभग सभी उम्र के अधिकांश

MP News : हॉस्पिटलों में बुखार, खांसी, सिरदर्द से पीडि़त मरीजों की बाढ़...

MP News : बारिश का दौर थमते ही शहर में अब बुखार से पीडि़त मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। बच्चों से लगाकर युवा वृद्ध यानि लगभग सभी उम्र के अधिकांश लोग वायरल फीवर की चपेट में हैं। शहर के सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में सर्दी, खांस, जुखाम, तेज सिर दर्द, उल्टी-दस्त वालों मरीजो की भरमार बनी हुई है।

शहर में ऐसी कोई कालोनी या बस्ती नहीं है, जहां के रहवासियों को जिसे वायरल फीवर ने न जकड़ रखा हो। एमवाय हॉस्पिटल की ओपीडी से लेकर जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर वायरल फीवर से सम्बंधित मरीजों की भीड़ और कतारें लगी हैं। यही हाल और नजारे निजी हॉस्पिटल और कालोनी-मोहल्लों में निजी प्रैक्टिस करने वाले प्राइवेट डाक्टरों के क्लिनिकों पर भी नजर आ रहे हैं।

जोरदार बारिश का असर

डॉक्टर्स का कहना है कि यूं तो हर साल हर बारिश में पानी प्रदूषित होने और हवाओं में आद्र्रता यानि नमी होने के कारण इंफेक्शन मतलब संक्रमण बढऩे के कारण मौसमी बीमारियां बड़ी तेजी से पनपती हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण वायरल और बैक्टीरियल सम्बन्धित बीमारियां सिर उठा लेती हैं। जैसा कि जुलाई माह में बारिश के बाद हुआ था, मगर अगस्त माह के अंत तक मौसमी बीमारियों पर लगाम लगती नजर आ रही थी, मगर हाल ही में पिछले हफ्ते हुई लगातार जोरदार बारिश के बाद शहर एक बार फिर वायरल इंफेक्शन की चपेट में है। जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, वह संक्रमित होते ही बीमार पड़ रहे हैं।

वायरल फीवर के लक्षण

वायरल फीवर होने का मतलब है, शरीर में वायरल इन्फेक्शन है, यानि आप विषाणुओ के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसकी वजह से शरीर का तापमान अचानक बढऩे लगता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण यह बच्चों और बुजुर्गों को जल्दी गिरफ्त में लेता है। लगातार सर्दी, जुकाम और खांसी के लक्षणों के साथ वायरल बुखार से पीडि़त लोगों को ठंड ज्यादा लगती है । सारे बदन और सिर में दर्द बना रहता है। जी मचलाता यानि उपके आते हैं।(एजेंसी)