किसान के होश उड़े, बिजली बिल में 7.33 करोड़ का आंकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

electricity bill : यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां मोलहु नाम के किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया. बिजली का बिल देखने के बाद मोलहु चकरा गए. क्योंकि जितना बिजली का बिल आया है, उतनी तो उनकी प्रॉपर्टी भी नहीं है.

दरअसल बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के रहने वाले मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया था. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया. उन्होंने कहा कि जितना बिल आया है, उतना तो मैं अपनी पूरी प्रॉपर्टी बेचकर भी जमा नहीं कर पाऊंगा.

वही, पीड़ित किसान मोलहु के बेटे ने बताया कि गांव में बिजली वाले चेक करने आए थे, जब मेरे पिता के रजिस्टर्ड नंबर से बिजली का बिल चेक किया तो बताया कि आप का बकाया बिल 7.33 करोड़ है. इस को जल्दी जमा करें. जबकि पिछले महीने तक बिजली बिल 75 हजार के करीब बकाया था, जिसका मैसेज भी मोबाइल पर आया था. लेकिन एक महीने बाद ही करोड़ों का बिजली बिल आ गया.

मेरी माता जी को जब इसकी जानकारी लगी तो उनकी भी तबीयत खराब हो गई. हमने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई. हमारे घर में सिर्फ पंखा और बल्ब जलता है. ऐसे में करोड़ों का बिल कैसे आ गया. लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है, हम लोग काफी परेशान हैं. एक सामान्य आदमी इतना बिल कैसे जमा कर पाएगा. वहीं, इस मामले पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. हरैया के एक्सईएन को सूचना दी गई है. जल्द ही बिजली का बिल ठीक कर दिया जाएगा.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

ग्रैमी अवार्ड विजेता चंद्रिका टंडन को CM साय की हार्दिक बधाई

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “किसान के होश उड़े, बिजली बिल में 7.33 करोड़ का आंकड़ा”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool