रोहित शर्मा की टेस्ट पारी का अंत, दिग्गजो ने की भविष्यवाणी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

three legends predicted : भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक सुर में कहा है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच रोहित शर्मा का शायद आखिरी टेस्ट मैच था। रोहित शर्मा ने खुद को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट से बाहर रखा है। जसप्रीत बुमराह सीरीज में दूसरी बार कप्तानी करते हुए नजर आए। पर्थ टेस्ट मैच बीजीटी में भारत ने उन्हीं की कप्तानी में जीता था।

37 वर्ष के रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट में खुद को आराम देने का फैसला किया। रोहित तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 31 रन ही बना सके। सुनील गावस्कर ने पहले दिन के खेल के दौरान लंच ब्रेक में कहा, ‘‘इसके मायने ये हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये क्वॉलिफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल भी खेले। भारत वहां पहुंचता है या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन चयन समिति की यही सोच होगी।’’ ऐसे में उन्होंने कहा ,‘‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया ।’’

वहीं, टॉस प्रेजेंटेशन के बाद कमेंट्री में रोहित शर्मा को लेकर रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘टॉस के समय मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी। यह तब होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों। यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए।’’

भारत श्रृंखला में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट हर हालत में जीतना है। अगर यहां टीम हारती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। भारत को अगली टेस्ट सीरीज जून में खेलनी है। इसको लेकर शास्त्री ने कहा, ‘‘अगर घरेलू सेशन चालू होता तो वह आगे खेलने की सोच भी सकता था, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर देगा ।’’

शास्त्री ने आगे कहा, ‘‘वह युवा नहीं है और ऐसा नहीं है कि भारत के पास युवाओं की कमी है। बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम में आने की दहलीज पर हैं। कठिन फैसला है, लेकिन सभी को एक दिन यह फैसला लेना है।’’ पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित के फैसले की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ एकदम रोहित शर्मा वाला फैसला। सही समय पर टीम के लिए सही फैसला लेना, लेकिन इस मसले को लेकर इतना रहस्य समझ में नहीं आया। टॉस के समय भी इस पर बात नहीं की गई।’’(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

चीन मे HMPV संक्रमण का खतरा बढ़ा: वायरल VIDEO ने बढ़ाई चिंता

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “रोहित शर्मा की टेस्ट पारी का अंत, दिग्गजो ने की भविष्यवाणी”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool