मंत्रालय में कर्मचारियों का हंगामा, नारेबाजी से गूंजा परिसर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG Breaking News : मंत्रालय में अब लेट कर्मस पर कार्रवाई होगी। इसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह ही मंत्रालय के मुख्य द्वार पर सूचित किया गया कि लेट कमर्स के नाम नोट किए जाएं। और ऐसे लोगों के नाम विभाग प्रमुखों को भेजकर कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई में उन्हे छुट्टी एंट्री की जाएगी। आज सुबह मंत्रालय पहुंचते ही गेट नंबर 3पर नाम नोट होते देख. कर्मचारी भड़क गए । और नारेबाजी शुरू कर दी। नाम नोट करने वालों का कहना था कि सीएम सचिवालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। बड़ी संख्या में कर्मचारी विरोध में अब तक गेट पर ही खड़े होकर नारे बाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्टाफ बसें लेट आती है तो इसमें उनका क्या दोष। यह विरोध आगे बढ़ सकता है।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

TVS iQube S: Electric स्कूटर को अब खरीदो14000 डाउन पेमेंट पर

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool