Employee duped of Rs 21 crore : महाराष्ट्र सरकार में ठेके पर बहाल एक कर्मचारी पर 21 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप लगे है। हर्ष कुमार क्षीरसागर की सैलरी महज 13,000 है। वह अपनी शाही जीवनशैली के कारण पकड़ा गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उसके पास लग्जरी कार और डायमंड-स्टडेड चश्मे थे। इतना ही नहीं उसने अपनी गर्लफ्रेंड को 4 बीएचके का फ्लैट गिफ्ट किया था। यह सब देख उनके सहकर्मियों को शक हुआ। इसके बाद इस केस की जांच शुरू हुई।
पुलिस जांच के अनुसार, कर्मचारी हर्ष कुमार क्षीरसागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर छत्रपति संभाजी नगर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रशासन से 21 करोड़ से अधिक की रकम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उड़ा ली। इस पैसे से उसने BMW कार, उसी ब्रांड की बाइक और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एयरपोर्ट के सामने 4 बीएचके फ्लैट खरीदा। इसके अलावा, उसने एक ज्वेलर से डायमंड-स्टडेड चश्मे भी बनवाए।
जांच में यह भी सामने आया कि एक और महिला संविदा कर्मचारी के पति ने 35 लाख की SUV खरीदी है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि हर्ष कुमार क्षीरसागर ने इस SUV को अपने पास रख लिया है।
आरोपी ने बैंक में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम पर एक खाता खोलकर सरकारी धन से संबंधित लेन-देन की शुरुआत की। लेन-देन के लिए डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर के हस्ताक्षर वाले चेक की जरूरत थी, लेकिन हर्ष कुमार क्षीरसागर और दो अन्य संविदा कर्मचारियों यशोदा शेट्टी और उनके पति बीके जीवन ने जाली दस्तावेज तैयार कर बैंक से चेक प्राप्त किए।
आरोपियों ने इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं को सक्रिय कर इन जाली दस्तावेजों का उपयोग करके फंड्स अपने खातों में ट्रांसफर किए। यह धोखाधड़ी छह महीने तक चलती रही। विभागीय उप निदेशक ने इसका खुलासा किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
टेस्ट रैंकिंग में भारतीय सितारा चमका रैंकिंग मे छाई नई ऊंचाई
1 thought on “कर्मचारी ने 21 करोड़ की ठगी, प्रेमिका को 4BHK किया गिफ्ट”