Elon Musk : एलन मस्‍क ने किया खुलासा, X यूजर्स से वसूली जाएगी मंथली फीस

Elon Musk : सभी एक्स यूजर्स से मंथली फीस वसूलने की तैयारी होने लगी है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क का इरादा एक्‍स

Elon Musk : एलन मस्‍क ने किया खुलासा, X यूजर्स से वसूली जाएगी मंथली फीस

Elon Musk : सभी एक्स यूजर्स से मंथली फीस वसूलने की तैयारी होने लगी है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क का इरादा एक्‍स का इस्‍तेमाल करने वाले सभी यूजर्स से मंथली फीस लेने का है। इस बात का खुलासा खुद एलन मस्‍क ने ही किया है। उनका कहना है कि एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर मौजूद बॉट्स की समस्‍या से निपटने के लिए ऐसा करना जरूरी है। हालांकि, उन्‍होंने यह नहीं बताया कि वे मंथली फीस कब से लेना शुरू करेंगे। स्पेसएक्स और टेस्ला के बॉस मस्क ने पिछले साल ट्विटर को खरीदा था। 

इसके बाद से उन्होंने इसमें कई बदलाव किए हैं। एलन मस्‍क ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ की गई बातचीत में कहा कि प्लेटफार्म पर बॉट्स की संख्या बढ़ गई है। बॉट्स यानी फर्जी अकाउंट्स की समस्‍या से निपटने का एक मात्र तरीका ‘स्मॉल मंथली पेमेंट’ ही है। मस्क ने कहा कि एक्स के वर्तमान में 55 करोड़ मासिक यूजर्स हैं जो प्रतिदिन 100-200 मिलियन पोस्ट करते हैं और इनमें कुछ बॉट्स भी शामिल हैं जिनसे निपटने के लिए हर महीने कुछ राशि ली जाएगी। मस्क के साथ बातचीत के दौरान, इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूछा था कि एक्स बॉट्स पर कैसे रोक लगाएगा जो नफरत फ़ैलाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

X ने छुड़ाए यूजर्स के पसीने, जल्द ही सभी अकाउंट होल्डर्स को देनी पड़ेगी फीस  | X all users soon will have to pay fees

इसी का जवाब देते हुए मस्क ने सभी यूजर्स से शुल्क वसूलने की अपनी योजना के बारे में बताया। हालांकि मस्क ने यह खुलासा नहीं किया कि यूजर्स को एक्स का इस्तेमाल करने के लिए कितने पैसे देने होंगे। पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही एलन मस्‍क इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म में कई बदलाव कर चुके हैं। ब्‍लू टिक के लिए यूजर्स से पैसे ले रहे हैं और आधे से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं। एक्स प्रीमियम के लिए अभी अमेरिका में हर महीने आठ डॉलर चुकाने पड़ते हैं। यह फीस अलग-अलग देशों में अलग-अलग है।(एजेंसी)