घने कोहरे का असर: वंदे भारत सहित 57 से अधिक ट्रेनें लेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Delhi weather update: दिल्ली में शनिवार सुबह लाइफ बेपटरी हो गई है. घने कोहरे ने पूरे इलाके को अपने आगोश में लिया है. इस कारण वंदेभारत और राजधानी जैसी ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं. आईजीआई पर फ्लाइट की भी ऐसी ही स्थिति है.

समूचे उत्तर भारत में मौसम ने जबर्दस्त तरीके से करवट बदली है. इस कारण राजधानी दिल्ली में जीवन बेपटरी हो गया है. घने कोहरे के कारण हर तरफ आफत जैसी स्थिति है. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह में दिल्ली पहुंचने वाली वंदेभारत और राजधानी सहित 30 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं. ये अभी शनिवार दोपहर एक बजे तक का शेड्यूल है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्टेशन पर आने वाली कम से कम 18 ट्रेनें एक घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं.

आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने वाली कम से कम 9 ट्रेनें 1 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं. वहीं नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने वाली 30 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं. इनमें वंदेभारत और राजधानी ट्रेनें भी शामिल हैं. हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचने वाली कम से कम 24 ट्रेनें एक घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं.

IGI पर विजिब्लिटी शून्य

इसी तरह दिल्ली के इंटरनेशन एयरपोर्ट आईजीआई पर भी जीवन बदहाल है. यहां शनिवार सुबह विजिब्लिटी शून्य थी. ऐसे में घने कोहरे के कारण विमानों के परिचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. रनवे पर विजिब्लिटी का रेंज 100 से 250 मीटर के बीच है. इस कारण सुबह सात बजे तक ही आईजीआई से उड़ान भरने वाली और लैंड करने वाली 88 फ्लाइट्स देर हो चुकी थी. शुक्रवार को भी दिल्ली का बुरा हाल था. तमाम वीआईपी ट्रेंने भी देर से पहुंची थीं. शुक्रवार पूरे दिन में दिल्ली एयरपोर्ट से 543 फ्लाइट्स में देरी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 136 फ्लाइट्स में देरी हुई है और 33 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी है.

दिल्ली में सुबह-सुबह देश भारत से राजधानी और अन्य वीआईपी ट्रेनें पहुंचती है. इसी तरह दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से वंदेभारत और शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है. ऐसे में कोहरे ने समूचे भारत में ट्रेनों के परिचालन को बेपटरी कर दिया है.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

टमाटर का भाव गिरा, लागत तक नहीं मिल रही

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “घने कोहरे का असर: वंदे भारत सहित 57 से अधिक ट्रेनें लेट”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool