बस्तर बंद का असर: व्यापारियों ने विरोध में बंद रखी दुकानें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG Breaking News : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, नक्सल ब्लास्ट में जवानों के शहीद होने और बड़े बोदल में धर्मांतरण विवाद की वजह से हुए मारपीट पर बस्तर बंद के आह्वान का सुबह से असर देखने को मिल रहा है. बंद को बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है. सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद व आदिवासी समाज ने शहर में रैली की शक्ल में बंद करवाने निकले हुए है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है.

साल 2025 का बड़ा नक्सली हमला

बीजापुर जिले में सोमवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ. उसूर ब्लॉक के कुटरू के पास अंबेली गांव में नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रही गाड़ी को विस्फोट कर उड़ा दिया. इसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए। वहीं, ड्राइवर तुलेश्वर राना की भी मौत हुई है.

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर से जॉइंट पार्टी ऑपरेशन से लौट रही थी. अंबेली गांव के पास दोपहर करीब सवा 2 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया. यह बीते दो साल में राज्य में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का सबसे बड़ा और 2025 का पहला हमला है.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

बिजली विभाग मे मीटर रीडर बंपर भर्ती: 1050 पदों पर आवेदन शुरू

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “बस्तर बंद का असर: व्यापारियों ने विरोध में बंद रखी दुकानें”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool