डीएनए टेस्ट की वजह से एक बेहद हिला देने वाला हादसा,अपना बेटा निकला पराया
न्यूयॉर्क : हाल ही में एक शख्स ने अपनी कहानी बताई, जिसके साथ डीएनए टेस्ट की वजह से एक बेहद हिला देने वाला हादसा हुआ है।
न्यूयॉर्क : हाल ही में एक शख्स ने अपनी कहानी बताई, जिसके साथ डीएनए टेस्ट की वजह से एक बेहद हिला देने वाला हादसा हुआ है। ये शख्स जिस बेटे को अपने सीने से लगाए घूमता था, उसका सच जानकर वो अंदर तक हिल गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने अपने बेटे का डीएनए टेस्ट कराया था क्योंकि उसे शक था कि बेटा उसकी का है या नहीं। वो अपने बेटे को बहुत प्यार करता था लेकिन अपने मन के संदेह को दूर करने के लिए उसने ये टेस्ट कराया।
जब इसका नतीजा आया तो वो सदमे में चला गया क्योंकि बेटा उसका बायोलॉजिकल चाइल्ड नहीं था। ये खबर उसके बर्दाश्त से बाहर थी लेकिन उसने इसके बारे में किसी को भी नहीं बताया है। चूंकि उसने टेस्ट छिपकर कराया था, ऐसे में वो इसे किसी के साथ शेयर नहीं कर सकता। शख्स ने आगे बताया है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जब रिश्ता शुरू ही कर रहा था, तभी वो प्रेग्नेंट हो गई। रिलेशनशिप को 3 साल बीत चुके हैं और बच्चा 2 साल का है। चूंकि बेटा उसकी तरह नहीं दिखता है, ऐसे में उसने अपना शक दूर करने के लिए टेस्ट कराया था।
हालांकि सच जानने के बाद भी उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ भी न बताने का फैसला किया है। वो अब बच्चे के असली पिता को ढूंढना चाहता है। मालूम हो कि अपने देश में अब भी डीएनए टेस्ट को एक बड़ी चीज़ समझा जाता है लेकिन विदेशों में ये आम बात हो चुकी है। कभी तो मज़ाक-मज़ाक में तो कभी अपना संदेह दूर करने के लिए लोग डीएनए टेस्ट कर लेते हैं। कई बार तो यूं ही किए गए डीएनए टेस्ट के ऐसे नतीजे सामने आ जाते हैं कि उनका हंसता-खेलता परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच जाता है।(एजेंसी)