NTPC Recruitment 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए एनटीपीसी ने कॉर्पोरेट एक्सपेडिटिंग ग्रुप (CEG), कोलकाता में एसोसिएट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
NTPC के इन पदों के लिए के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे 29 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं, वे सबसे पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
NTPC आवेदन करने की योग्यता
जो कोई भी NTPC भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
NTPC में नौकरी पाने की क्या है आयुसीमा
NTPC के इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
NTPC में ऐसे होता है सेलेक्शन
NTPC के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जा सकता है.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
NTPC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक :- https://ntpc.co.in/
NTPC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन :-
अन्य जानकारी
जो उम्मीदवार NTPC पद के लिए आवश्यक योग्यता और अनुभव रखते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए लिंक ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन में दिया गया है. यह भर्ती थर्मल पावर सेक्टर में मटेरियल एक्सपेडिटिंग के लिए अनुभवी अधिकारियों की तलाश के लिए है. इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी योग्यता सुनिश्चित कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
2 thoughts on “सपनों की नौकरी NTPC मे, सीधा इंटरव्यू और शानदार सैलरी पैकेज”
ywmzzu