UP Weather Update: मौसम विभाग पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब जमीनी इलाकों पर भी पढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश में ठंड का बढ़ना शुरू हो चुका है. लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां शीतलहर और घने कोहरे का सिलसिला बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल के मौके पर यूपी के लोगों को भीषण सर्दी का एहसास होने जा रहा है. दिसंबर का आखिरी हफ्ता और जनवरी का पहला हफ्ता तेज सर्दी में ही गुजरने वाला है. मौसम विभाग ने 26, 27 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज भी यूपी के कई जिलों में बारिश की आशंका मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.
ओले गिरने की भी संभावना है
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी यूपी में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. जिन इलाकों में बारिश पड़ेगी, वहां ओले भी पड़ सकते हैं. इसी के साथ 26-27 दिसंबर के आस-पास भी गरम-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का संकेत मौसम विभाग ने जारी किया है.
मौसम विभाग की माने तो इस दौरान पश्चिम यूपी पूरी तरह से बारिश की चपेट में रह सकता है. तो पूर्वी यूपी में भी इसका असर दिखाई दे सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में यूपी में शीतलहर तेज होने की भी संभावना है.
घने कोहरे का भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने घने कोहरे का भी अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक, 25 और 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है. मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
जिन इलाकों में मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उनमें बदायूं, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर, हापुड़, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर जिले शामिल हैं.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “बारिश और कोहरे का डबल अटैक: मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट”