माइक्रो एटीएम का अधिक उपयोग करने निर्देश धान परिवहन की गति बढ़ावे: संभागायुक्त
CG Breaking News : आज बिलासपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने कोरबा जिले के पाली धान ख़रीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने माइक्रो एटीएम का अधिक से अधिक उपयोग हेतु प्रचार करने कहा ताकि लोगों की भीड़ बैंकों में ज़्यादा ना लगे| संभागायुक्त ने मॉइस्चर मीटर से धान का मॉइस्चर नपवाया, साथ ही धान कों अपने समक्ष तौलवाया, सीसीटीवी बैकअप भी चेक किया।
अभी इस केंद्र में 53 हज़ार बारदाने उपलब्ध हैं, 13 हज़ार 753 क्विंटल धान में से 6672 क्विंटल धान परिवहन किया गया संभागायुक्त ने धान परिवहन की गति बढ़ाने एसडीएम को निर्देश दिए| निरीक्षण दौरान एसडीएम पाली , तहसीलदार एवं प्रबंधक भी उपस्थित थे ।
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “संभागायुक्त : माइक्रो एटीएम से प्रक्रिया को आसान बनाएं”