दूसरे चरण के मतदान के लिए पदाधिकारियों की देखरेख में हुआ चुनाव सामग्री का वितरण...(video)
महासमुंद- छत्तीसगढ़: दूसरे चरण के मतदान के लिए आज महासमुंद जिले के चारों विधानसभाओं महासमुंद , खल्लारी , बसना , सरायपाली के लिए कृषि उपज मण्डी से चुनाव सामग्री वितरण किया गया ।
शकील लोहनी
महासमुंद- छत्तीसगढ़: दूसरे चरण के मतदान के लिए आज महासमुंद जिले के चारों विधानसभाओं महासमुंद , खल्लारी , बसना , सरायपाली के लिए कृषि उपज मण्डी से चुनाव सामग्री वितरण किया गया । चुनाव सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक विधानसभा में 16-16 काउंटर बनाये गये है और 80-80 कर्माचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है, जहां से ईव्हीएम मशीन व सामग्री दी जा रही है । जिले के चारों विधानसभाओं के लिए 235 रुट बनाये गये है और 12295 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है । मतदान दल चुनाव सामग्री लेने के बाद मिलान करके फिर वाहन से मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए । बता दें कि, जिले के चारों विधानसभाओं में कुल 8 लाख 55 हजार 503 मतदाता है। इनमें महिला 4 लाख 33 हजार 714 मतदाता व 4 लाख 21 हजार 769 पुरुष मतदाता एवं 20 तृतीय लिंग के शामिल है। जिसके लिए जिले में 1079 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। इनमें से 121 मतदान केन्द्र संवेदनशील है ।
यहां देखें video-
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/h1QIMRDYBTQ?si=ooc3Hloat7pGUQGz" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>
चुनाव आयोग ने इस विधानसभा चुनाव में कुछ यूनिक मतदान केन्द्र भी बनाये है । जिले के चारों विधानसभाओं में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये है, इसमें सभी महिलाएं रहेगी । प्रत्येक विधान सभा में 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र व 1-1 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये है । जिनमें केवल दिव्यांग व युवा होगे । इसके अलावा प्रत्येक विधानसभाओं के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्र वेब कैमरे से जुडे होगे । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है और आज चुनाव सामग्री वितरण की जा रही है और शाम 4 बजे तक सभी दल अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच जायेंगे ।
प्रभात मलिक, जिला निर्वाचन अधिकारी