MP News : मॉ की फटकार से नाराज बेटे की लाश पानी की टंकी में मिली...
MP News : राजधानी की पिपलानी थाना पुलिस ने रहवासियो की सूचना पर इलाके के 100 क्वार्टर झुग्गी बस्ती में बनी पुरानी पानी की टंकी से एक युवक की लाश बरामद की है।
MP News : राजधानी की पिपलानी थाना पुलिस ने रहवासियो की सूचना पर इलाके के 100 क्वार्टर झुग्गी बस्ती में बनी पुरानी पानी की टंकी से एक युवक की लाश बरामद की है। मृतक तीन दिन पहले मॉ की फटकार के बाद गुस्सा होकर घर से निकल गया था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। बताया गया है कि मृतक अपनी महिला मित्र से बातचीत करते समय गाली-गलौच कर रहा था, जिसे लेकर मॉ ने उसे डॉट दिया था।
पुलिस के मुताबिक 60 क्वार्टर झुग्गी पिपलानी में रहने वाला 22 वर्षीय विनोद सोनवाने पिता गंगाराम सोनवाने फेब्रिकेशन का काम करता था। उसका इलाके में ही रहने वाली एक युवती से काफी नजदीकियां थी, कहा जा रहा है, कि उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 19 अक्टूबर को विनोद घर पर ही मोबाइल पर युवती से बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान किसी बात पर विवाद होने पर वह तेज आवाज में मोबाइल पर ही गाली-गलौच करने लगा। यह देख विनोद की मां ने उसे डॉटते हुए उस लड़की से दूर रहने की समझाइश दी।
मॉ की फटकार पर विनोद मां से ही विवाद करने लगा और झगड़े के बाद वह बिना कुछ कहे घर से बाहर निकल गया। देर रात तक जब वो वापस घर नहीं लौटा तब परिजनो ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता न चलने पर अगले दिन 20 अक्टूबर को विनोद की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि 100 क्वार्टर के पास भेल की पुरानी टंकी बनी है। यह टंकी टूटी-फूटी और काफी खस्ता हालत में है, उसमें पानी भरा हुआ है। बीती दोपहर इस टंकी पर पहुंचे मोहल्ले के युवकों को विनोद की लाश पड़ी नजर आई। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का अनुमान है, कि संभवत युवती और उसके बाद मॉ से विवाद के बाद गुस्से में आकर विनोद ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस आगे की जॉच कर रही है।(एजेंसी)